Karnal News: स्पैशल युनिट असंध ने अवैध पिस्तौल के साथ एक को किया गिरफतार

0
121
Karnal News: स्पैशल युनिट असंध ने अवैध पिस्तौल के साथ एक को किया गिरफतार
Karnal News: स्पैशल युनिट असंध ने अवैध पिस्तौल के साथ एक को किया गिरफतार

Special Unit Assandh, (आज समाज),प्रवीण वालिया,करनाल : पुलिस अधीक्षक मोहित होण्डा के निर्देशानुसार विधानसभा चुनावों में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए व अपराधीयों में भय उत्पन्न करने के लिए चलाए गए जिला पुलिस के विशेष अभियान के तहत स्पैशल युनिट असंध की टीम द्वारा दिनांक 20.09.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी दीपक पुत्र ओमप्रकाश वासी गांव बाहरी, थाना असंध, करनाल को उसके गांव बाहरी बस अड्डा से अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर के साथ गिरफतार किया।

गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी को किया गिरफतार

इस संबंध में स्पैशल युनिट असंध के इन्चार्ज निरीक्षक मनदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा आरोपी को गुप्त सुचना के आधार पर गिरफतार किया गया व आरोपी के खिलाफ थाना असंध में धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दौराने जांच सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना असंध में एक लड़ाई-झगड़े की धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह इस अवैध देशी पिस्तौल को सहारनपूर के पास उतर प्रदेश से लेकर आया था, जिसके संबंध में उसे माननीय अदालत के सामने पेशकर एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया व दौराने रिमांड उनकी टीम द्वारा आरोपी के साथ उक्त स्थान पर दबिश दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : Karnal News: ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण विश्व में खेती किसानी सहित मानवीय जीवन में चुनौतियां: सुरेश मल्होत्रा

ये भी पढ़ें : Karnal News : नगर निगम ने अटल पार्क व जोन 4 में चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान