(Karnal News) तरावड़ी। ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल दरङ के भव्य प्रांगण में रक्षाबंधन त्यौहार के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी सदस्य माननीय डॉ राजन लांबा, प्रवीण डाबरा, राजेंद्र गोलन, ऋषि राज लांबा व विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरविंदर चावला की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस अवसर पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया । बहुत सुंदर-सुंदर राखियां बनाकर अपने भाव प्रकट किए। प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा की रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जो भाई बहन की पवित्र रिश्ते को पूरा  सम्मान देता है।

सगे भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बंधे हुए हैं । भारत में प्राचीन काल में जब स्नातक अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद गुरुकुल से विदा लेता था तब आचार्य उसे रक्षा सूत्र बांधता था। राखी के दिन बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधकर और माथे पर तिलक करके उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती है । भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों व सभी कर्मचारियों को इस अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और इसी के साथ अपने वक्तव्य का समापन किया ।