Karnal News मतदान केन्द्रों पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप, बीएलओ प्राप्त करेंगे दावे व आपत्तियां

0
80
Karnal News Special camps will be set up at polling stations, BLOs will receive claims and objections
करनाल: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है । हरियाणा में मतदाता के लिए नई वोट बनाने के लिए कैंप आयोजित किया जा रहे हैं । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 16 अगस्त तक किया जाएगा। इसी कड़ी में 3 व 4 अगस्त 2024 तथा 10 व 11 अगस्त 2024 (शनिवार व रविवार) के दिन मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप आयोजित किए जायेंगे। इस दौरान सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक बैठकर पात्र व्यक्तियों के दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदाता जिनकी आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु फार्म नं. 6 के साथ सम्बन्धित दस्तावेज तथा फोटोग्राफ आदि लगाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है। फार्म नं0 6 के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित रिहायशी तथा जन्म प्रमाण साथ लगाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जो स्थान छोडकर चले गए हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो गई है, के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म नं0 7 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। मतदाता जिनके ब्यौरे में किसी प्रकार की अशुद्धि है, वह फार्म नं0 8 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।