प्रवीण वालिया,(आज समाज),करनाल: जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा थाना शहर करनाल में दर्ज स्नैचिंग के मुकदमा नंबर 113 दिनांक 08.02.2024 धारा 34, 379-ए भा.द.स. में दिनांक 20.09.2024 को आरोपी गौरव हसीजा पुत्र सुभाष वासी बृहम नगर, सोनीपत को प्रोडक्शन वारंट पर जिला जेल करनाल से गिरफतार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ के आधार पर उक्त मामले में 10,000/- रूपये बरामद किए गए।
स्नैचिंग की सात से आठ वारदातों का किया खुलासा
इस संबंध में इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा करीब दो महीने पहले 5000 हजार रूपये के ईनामी उक्त आरोपी को गिरफतार किया गया था, जिसने पूछताछ पर जिला करनाल में स्नैचिंग की सात से आठ वारदातों का खुलासा किया था, जिसके बाद उसे प्रत्येक मामले में शामिल जांच कर पूछताछ की गई।
कल आरोपी को उक्त मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था, जिसमें उससे 10000 रूपये बरामद किए गए, मामले में बरामदगी के बाद आरोपी को पूनः माननीय अदालत के सामने पेशकर जिला जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें : Karnal News: ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण विश्व में खेती किसानी सहित मानवीय जीवन में चुनौतियां: सुरेश मल्होत्रा
ये भी पढ़ें : Karnal News : नगर निगम ने अटल पार्क व जोन 4 में चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान