Karnal News विनेश फौगाट मामले में साजिश की आ रही बू: बजरंग गर्ग

0
85
Karnal News Smells of conspiracy in Vinesh Phogat case
करनाल: व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को पानीपत में मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह हुड्डा होगे- बजरंग गर्ग विधानसभा चुनाव को लेकर हर वर्ग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में वह भी अहम भूमिका में दिखाई दे और अपनी भागीदारी के तौर पर प्रदेश में राजनीति में सक्रिया रहे । हरियाणा व्यापार मंडल के द्वारा भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब बैठकों का दौर शुरू हो गया है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अनाज मंडी में व्यापारियों की मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार की गलत नीतियों से अनाज मंडियां बर्बादी की कगार पर है। सरकार ने धान व गेहूं पर जो आढ़तियों का कमीशन अनेकों सालों से 2.5 प्रतिशत था उस कमीशन में कटौती करके आढ़तियों को पेमेंट दी है। सरकार ने गेहूं व धान खरीद में जो आढ़तियों को कमीशन कम किया उस पैसे का भुगतान सरकार को करना चाहिए। सरकार ने धान व गेहूं पर कमीशन बढ़ाने की बजाएं घटाने का काम किया है जबकि सरकार ने नरमा, सरसों, सूरजमुखी, बाजरा आदि अनाज पर आढ़तियों का कमीशन खत्म करने का काम किया है। जिसके कारण प्रदेश के आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। आढ़ती एक जिले से दूसरे जिले में अनाज की खरीद या बेचता है तो उस पर भ्रष्टाचार का अड्डा डबल एल फॉर्म लगता है। आढ़ती हरियाणा के हरियाणा में अनाज की खरीद या बेचने पर किसी प्रकार का डबल एल फॉर्म नहीं होना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार आढ़ती व किसानों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है। सरकार का पोर्टल काफी समय काम करता नहीं जबकि हमेशा से ही किसान की फसल ऑनलाइन की बजाएं ऑफलाइन बिकती आई है। सरकार को किसान की फसल पहले की तरह पोर्टल की बजाएं ऑफलाइन खरीदनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में सरकार द्वारा जीएसटी लागू करने के बाद मार्केट फीस समाप्त होनी चाहिए थी, जो सरकार ने अभी तक अनाज, सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस समाप्त नहीं की है। यहां तक की अनाज पर तो जीएसटी लागू करने का तो कोई औचित्य नहीं होता। आढ़ती पहले सरसों खरीद पर जीएसटी भरता है और बाद में जो जीएसटी भरा है उसका सरकार से रिफंड लेता है जो उचित नहीं है। सरकार को अनाज पर से तुरंत प्रभाव से जीएसटी हटाना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त को पानीपत के आर्य कॉलेज में होगा। सम्मेलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा  मुख्य अतिथि होंगे।
वही जब उनसे विनेश फोगाट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश की बेटी ने बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है जिसके बदौलत वह फाइनल तक में गई थी लेकिन अब उनके साथ गलत हुआ है और पूरा देश मायूस है। लेकिन हमारी बेटी ने यह साबित कर दिया है कि वह बहुत अच्छी खिलाड़ी है और इस सारे मामले में हमें कहीं ना कहीं साजिश की बू आ रही है। वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने पैसा देने की बात कही है लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं क्या खिलाड़ी पैसे के लिए खिलता है बिल्कुल नहीं खिलाड़ी पैसे के लिए नहीं बल्कि देश के लिए मान सम्मान के लिए खेलता है ऐसे ही हमारे जवान सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा करने के लिए खड़े होते हैं ना की पैसों के लिए वह नौकरी करते हैं इसलिए सरकार को खिलाड़ियों की तुलना पैसों से नहीं करनी चाहिए हमारे हरियाणा में खिलाड़ी, जवान और किसान तीनों परेशान हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आए दिन हरियाणा में गोली की वारदात बढ़ती जा रही है हरियाणा में व्यापारी काम करने से डर रहे हैं अगर सरकार इस पर काबू करना चाहती है तो वह कर सकती है क्योंकि वह पुलिस को फ्री हैंड करके अपराधियों पर लगाम कसने का काम कर सकती है। अपराधी हरियाणा छोड़कर भाग जाएंगे अगर सरकारी है फैसला करती है लेकिन हर रोज हरियाणा में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।
10 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ने पर उन्होंने कहा कि यह एक चुनावी स्टंट है कुछ नहीं है। किसानों को हरियाणा सरकार के द्वारा पीटा गया है उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया है तब सरकार ने किसानों के बारे में क्यों नहीं सोचा यह सिर्फ एक चुनावी स्टंट है।
बजरंग गर्ग ने मीटिंग में रजनीश चौधरी को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का प्रदेश उप प्रधान बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर अनाज मंडी एसोसिएशन के स्टेट चेयरमैन रजनीश चौधरी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर मलिक, हरियाणा शूज एसोसिएशन के प्रधान रामपाल धीर, राइस मिल एसोसिएशन से जयपाल गर्ग, व्यापार मंडल युवा प्रभारी राहुल गर्ग, अनाज मंडी सलाहकार महेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश टक्कर, महासचिव रोबिन नरवाल, सचिव राजेश अरोड़ा, सदस्य भगत सिंह संधू, महेंद्र कुमार, मनोज गोयल, प्रवीण कुमार, कृष्णा रोड, अमित गर्ग, राजेश चौधरी आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।