असन्ध में पैसों के लेनदेन को लेकर पंचायत के दौरान चली गोली, मौके पर पहुंची 112

0
377
Karnal News/Shot fired during Panchayat for money transaction in Assandh
Karnal News/Shot fired during Panchayat for money transaction in Assandh
इशिका ठाकुर, करनाल:
असन्ध के कैथल रोड पर स्तिथ गुरुद्वारा भाई कन्हिया जी मे पैसे के लेन देन को लेकर हो रही पंचायत में एक व्यक्ति ने पंचायती पंजाब सिंह के ऊपर ही गोली चला दी, पंचायती पंजाब सिंह ने भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर 112 पहुंच गई और मामले की शुरू कर दी है। पंचायत में मौजूद पंचायती पंजाब सिंह ने बताया कि पैसे को लेनदेन को लेकर एक पंचायत गुरुद्वारा साहिब में हक़ रही थी जिसमे एक पार्टी से समझौता हो गया और दूसरी पार्टी से सहमति नहीं बन पाई और तैश में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी और उसने भाग कर जान बचाई।

 

Karnal News/Shot fired during Panchayat for money transaction in Assandh
Karnal News/Shot fired during Panchayat for money transaction in Assandh

गोली चलाने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया

मौके पर पहुँचे सीआईए इंचार्ज रामफल ने बताया कि पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि कन्हैया गुरुद्वारा साहिब में गोली चली है। मौके पर पहुंचने पर जानकारी मिली की दो प्रॉपर्टी डीलरों के बीच पैसे का लेनदेन का मामला चल रहा था जिसको लेकर आज उन्होंने पंचायत रखी थी चल रही पंचायत के दौरान अचानक एक व्यक्ति ने पंचायती पर गोली चला दी। गोली चलाने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। गोली चलने से किसी को कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।