छीनाझपटी करने वाले दो नाबालिग सहित सात गिरफ्तार

0
272
Seven Arrested Including two Minors for Snatching
Seven Arrested Including two Minors for Snatching

इशिका ठाकुर, Karnal News:
थाना सिविल लाइन की टीम ने मारपीट करके छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग सहित कुल सात को गिरफ्तार किया है। कल सब इंस्पेक्टर अभयराम थाना सिविल लाइन की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी साहिल उर्फ आर्यन, प्रशांत, विशाल उर्फ विक्की, संजय करनाल, अंकुश करनाल और एक नाबालिग को थाना सिविल लाइन क्षेत्र से गिरफ्तार कियाा।

चोरी का माल भी बरामद

इस मामले में सातवें नाबालिग आरोपी को आज काबू किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल, छीना मोबाइल और 3500 नगदी बरामद की। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने रंजिश का बदला लेने के लिए मारपीट की है। उसके साथ उसका मोबाइल और नगदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात के संबंध में 30 जून को थाना सिविल लाइन में शिकायत मिली।

मित्तल अस्पताल के सामने मारपीट

शिकायतकर्ता रोहित ने बताया कि 30 जून को दोपहर के समय वह जिला नागरिक अस्पताल से दवा लेकर पुराने बस अड्डा करनाल की तरफ जा रहा था। जब वह मित्तल अस्पताल के सामने से ई-रिक्शा में बैठकर जाने लगा तो दयाल सिंह कॉलेज की तरफ से मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कुछ लड़के आए। उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। इससे मोबाइल और 20 हजार रुपये की नगदी छीनकर मौका से फरार हो गए। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.