इशिका ठाकुर, Karnal News:
थाना सिविल लाइन की टीम ने मारपीट करके छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग सहित कुल सात को गिरफ्तार किया है। कल सब इंस्पेक्टर अभयराम थाना सिविल लाइन की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी साहिल उर्फ आर्यन, प्रशांत, विशाल उर्फ विक्की, संजय करनाल, अंकुश करनाल और एक नाबालिग को थाना सिविल लाइन क्षेत्र से गिरफ्तार कियाा।
चोरी का माल भी बरामद
इस मामले में सातवें नाबालिग आरोपी को आज काबू किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल, छीना मोबाइल और 3500 नगदी बरामद की। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने रंजिश का बदला लेने के लिए मारपीट की है। उसके साथ उसका मोबाइल और नगदी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात के संबंध में 30 जून को थाना सिविल लाइन में शिकायत मिली।
मित्तल अस्पताल के सामने मारपीट
शिकायतकर्ता रोहित ने बताया कि 30 जून को दोपहर के समय वह जिला नागरिक अस्पताल से दवा लेकर पुराने बस अड्डा करनाल की तरफ जा रहा था। जब वह मित्तल अस्पताल के सामने से ई-रिक्शा में बैठकर जाने लगा तो दयाल सिंह कॉलेज की तरफ से मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कुछ लड़के आए। उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। इससे मोबाइल और 20 हजार रुपये की नगदी छीनकर मौका से फरार हो गए। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत