प्रवीण वालिया, Karnal News:
महानिरीक्षक करनाल रेंज के सतेंद्र कुमार गुप्ता की ओर से करनाल, कैथल और पानीपत की अदालत से फैसलाशुदा नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इसके लिए एक चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी।

तीनों जिलों के एसपी रहे मौजूद

इस कमेटी में सतेंद्र कुमार गुप्ता स्वयं, पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पूनिया, पुलिस अधीक्षक पानीपत, शशांक कुमार और पुलिस अधीक्षक कैथल मकसूद अहमद शामिल रहे। इस कमेटी की देखरेख में माननीय अदालत से फैसला शुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मुकदमों के नशीले पदार्थ को नष्ट करवाया गया। जिला करनाल के 56 मुकदमों में कुल 63 किलो नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया।

जिसमें कैम्फर के 01 मामले में 03 किलो 69 ग्राम कैम्फर, स्मैक के 08 मामलों में 70.269 ग्राम स्मैक, गांजा पत्ती के 27 मामलों में 21 किलो 797 ग्राम व 990 मिलीग्राम गांजा पत्ती, अफीम के 01 मामले में 03.020 किलोग्राम वजनी अफीम के पौधे, चूरा पोस्त के 08 मामलों में 26.701 किलोग्राम चूरा पोस्त, सुल्फा के 04 मामलों में 01.183 किलोग्राम सुल्फा, नशीले पाउडर के 01 मामले में 07.100 ग्राम नशीला पाउडर, नशीली दवाईयों के 05 मामलों में 2255 नशीली गोलियां व 515 नशीले कैप्सूल, हैरोईन के 01 मामले में 40.40 ग्राम हैरोईन नष्ट की गई।

इसके अलावा जिला कैथल के एनडीपीएस एक्ट के कुल 04 मुकदमों में 4925.52 किलोग्राम चूरा पोस्त व जिला पानीपत के 52 मामलों में कुल 344.515 किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए गए। जिला पानीपत के मामलों में नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में गांजा पत्ती, स्मैक, चरस, चूरा पोस्त, नशीले इन्जेक्शन, हेराइन और अफीम के पौधे शामिल थे।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर सतेन्द्र कुमार गुप्ता स्वंय, एसपी करनाल गंगाराम पूनिया, एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन, एसपी कैथल मकसूद अहमद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करनाल पुष्पा खत्री, डीएसपी पानीपत विरेन्द्र सेैनी और डीएसपी कैथल जसवंत सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन