Karnal News एसडीएम घरौंडा राजेश कुमार सोनी ने ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

0
161

घरौंडा। एसडीएम घरौंडा राजेश कुमार सोनी ने बुधवार को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम कार्यालय व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे। उन्होंने विशेष रूप से दुपहिया वाहनों को रुकवाकर लोगों को हेलमेट लगाने की अनिवार्यता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सडक पर यातायात के नियमों का अवश्य पालन करें। एसडीएम ने बिना हेलमेट बाइक सवारों से कहा कि वे पुलिस के डर की बजाय अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन पर स्वारी करे। एसडीएम ने कहा कि इस तरह के अभियान समय-समय पर प्रशासन की ओर से चलाए जाएंगे। आमजन से भी अपील है कि इस अभियान का हिस्सा बने और हेलमेट का उपयोग करें, हेलमेट को बोझ नहीं समझें. हेलमेट से आपकी जान बच सकती है । हेलमेट अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूर पहने। इस प्रकार के अभियान से हम सडक हादसों और मृत्यु दर में कमी ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज विशेष अभियान के तहत बिना हेलमेट सवारों को चेतावनी देकर व जागरूक करने उपरांत छोड़ा गया है, लेकिन भविष्य में सडक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी।