कुटेल के सरकारी स्कूल के छात्र की करंट से मौत

0
387
School Student Died of Electrocution
School Student Died of Electrocution

इशिका ठाकुर, Karnal News:
कुटेल गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र की करेंट से मौत हो गई। स्कूल से गैरहाजिर छात्र व्यायामशाला में टॉयलेट की छत पर रखे स्कूल बैग को उतारने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान छात्र छत से गुजर रही हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।

घर से गया था स्कूल पर नहीं पहुंंचा

घटना से गांव और स्कूल में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस और स्कूल प्रबंधन पहुंचा। कुटेल गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में नौवीं का 14 वर्षीय छात्र आर्यन स्कूल से गैर हाजिर था। स्कूल प्रबंधन के अनुसार हाजिरी लेने के बाद आर्यन अनुपस्थित मिला तो वॉट्सग्रुप और कॉल के माध्यम से परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों की तरफ से स्कूल प्रबंधन को जवाब मिला कि आर्यन स्कूल ड्रेस में तैयार होकर बैग लेकर गया है।

स्कूल पहुंची मां तो व्यायामशाला में था आर्यन

इसके बाद उसकी मां ने उसे ढूंढना शुरू किया। ढूंढते-ढूंढते आर्यन की मां व्यायामशाला में पहुंची। जहां पर उसे आर्यन मिला। उसकी मां ने आर्यन से पूछा कि बैग कहां है तो आर्यन ने बताया कि बैग छत पर फेंका है। उसकी मां ने उसे बैग उतारने के लिए कहा। जब आर्यन बैग उतारने के लिए टॉयलेट की छत पर चढ़ा। छत पर 11 हजार वोल्टेज के तार की चपेट में आ गया। हादसा होता देख आर्यन की मां ने लोगों को बताया। इसके बाद ग्रामीण और स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचा। मधुबन पुलिस मौके ने बिजली बंद कराकर छात्र का शव उतारा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.