दयाल सिंह पब्लिक स्कूल को विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार

0
350
School Cleanliness Award to Dyal Singh Public School
School Cleanliness Award to Dyal Singh Public School

प्रवीण वालिया, Karnal News:
भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत दयाल सिंह पब्लिक स्कूल को विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार मिला। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि वह अपने और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर रख सकें।

स्वच्छता और सुंदरता से बच्चे रहते स्वस्थ

स्वच्छता और सुंदरता के कारण बच्चे सदा स्वस्थ रहते हैं और अच्छे वातावरण को देखकर उनका पढ़ाई में भी मन लगता है। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए 653 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से सब कैटेगरी में 28 करनाल जिले के विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त हुआ और ओवराल कैटेगरी में 8 स्कूलों को यह पुरस्कार मिला जिसमें दोनों कैटेगरी में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल ने 5 रेटिंग के साथ पुरस्कार जीता।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त करनाल डॉक्टर वैशाली शर्मा के कर कमलों से पंचायत भवन में पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने और मुख्य अध्यापिका प्रिया कपूर ने न सिर्फ स्टाफ को बधाई दी अपितु सफाई कर्मचारियों को भी बधाई दी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन