करनाल: करनाल के निसिंग हल्के में बस्तलि गुनियाना रोड पर अचानक स्कूल बस पलटने से हादसा हो गया। इस हादसे में 13 छात्र घायल हो गए, जबकि तीन छात्रों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वही इस हादसे में बस के कनेक्टर को भी फैक्चर आया हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 40 छात्र थे और अचानक बस के सामने एक व्यक्ति आ गया जिसके चलते ड्राइवर ने आदमी को बचाने के चलते बस को कट करने की कोशिश की और वह अचानक खेत में जा पलटी।
मौके पर मौजूद श्याम ने बताया प्राइवेट स्कूल रॉयल पब्लिक स्कूल की बस जैसे ही सुबह बच्चों को लेकर स्कूल में जा रही थी उसे समय यह हादसा हुआ है। बस के सामने एक व्यक्ति अचानक आ जाता है जिसको बचाने के लिए बस का ड्राइवर काफी कोशिश करता है लेकिन व्यक्ति तो बच जाता है लेकिन स्कूल बस हादसे का शिकार हो जाती है और खेत में जाकर पलट जाती है। इस हादसे से बच्चों को भी काफी चोट आई है और जैसे ही बस पलटी है तो आसपास के लोगों के द्वारा बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भेजा गया है। वहीं करीब 10 बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर हॉस्पिटल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।
आसपास के लोगों ने आरोप लगाया है कि बस चालक काफी तेज बस चल रहा था और उसके लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ है अगर वह बस को काम स्पीड में चलना तो इस प्रकार का हादसा नहीं होता।
जगदीश कुमार निसिंग थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं आसपास के लोगों से भी बातचीत की गई है। इस मामले के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल से भी बातचीत की गई है उन्होंने भी विश्वास दिलाया है कि अगर ड्राइवर की गलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल ने बताया है कि यह संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ है जिसमें बस में परिचालक के तौर पर काम कर रहे व्यक्ति को भी छोटे आई हैं। उन्होंने कहा के मामले की जांच की जा रही है अगर इसमें चालक और परिचालक की कोई गलती होती है तो उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।