Karnal Newss जीटी रोड से गाँव पधाना तक सडक़ का होगा नवीनीकरण: विधायक धर्मपाल गोंदर

0
167

तरावड़ी। वीरवार को हल्का नीलोखेडी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने बताया कि नीलोखेडी हल्के के गाँव पधाना से जीटी रोड को जोडऩे वाली सडक़ का नवीनीकरण किया जाएगा और अगले सप्ताह इस सडक़ का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा। इस सडक़ का टेंडर मार्च में लगाया था। जिस पर कुल 43 लाख रूपए लागत आएगी। विधायक ने कहा कि गाँव पधाना करनाल जिले का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक गाँव है और हजारों किसान अपनी फसल बेचने के लिए जीटी रोड पर आते है और अब इस सडक़ निर्माण से किसानों को और गांववासियों को काफी लाभ होगा, इसके साथ ही सडक़ पर पानी निकासी का प्रबंध भी किया जाएगा। विधायक ने कहा कि हलके कि 20 से ज्यादा सडक़ें है जिनपर इस माह काम शुरू कर दिया जाएगा और यह सडक़ें पिछले वर्ष उनके द्वारा मंजूर करवाई गई थी।