Karnal news रियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

0
168
Riyana police constable recruitment exam completed peacefully
करनाल:  हरियाणा में आज हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका केंद्र करनाल जिले में भी बनाया हुआ था। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद को लेकर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। सभी परीक्षा केंद्रो पर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई।

डीसी एवं एसपी ने परीक्षा केन्द्रो का  किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा

जिला में आयोजित परीक्षा को लेकर डीसी उत्तम सिंह व एसपी मोहित हांडा ने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में बने परीक्षा केंन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया।  सभी परीक्षा केन्द्रो पर निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई। उन्होंने ने बताया कि जिले में बनाए गये 31 परीक्षा केन्द्रो पर 9 हजार 560 अभ्यार्थियों में से 9 हजार 464  उपस्थित रहे। जबकि 96 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान डीएसपी नायब सिंह सहित परीक्षा में डयूटी दे रहे संबधित अधिकारी भी मौजूद रहे।