रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने समस्याओं बारे की चर्चा

0
340
Rohtak News Resident Welfare Association Meeting
Rohtak News Resident Welfare Association Meeting
प्रवीण वालिया, Karnal News : आज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशंस ज्वाइंट कमेटी करनाल की चौथी संयुक्त बैठक संयोजक सतीश गोयल के प्रयासों से गोल्डन मोमेंट सेक्टर 12 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 9 के द्वारा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ओमवीर राणा प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 9 के द्वारा की गई।
इस बैठक में एसपी चौहान नव चेतना मंच, संजय बतरा चेयरमैन यैस वी कैन एवं प्रधान सीजीसी, एडवोकेट राजेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता और वार्ड नंबर 9 के पार्षद मुकेश अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत 

इस बैठक में संयोजक सतीश गोयल ने गत तीन माह में किए गए कार्यों बारे विस्तार से बताया और सभी आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं बारे  विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिनमें से मुख्यता यह है अतिक्रमण, कॉलोनियों का खुले में सीवरेज का पानी छोडऩे संबंधी, सडक़ों पार्को के रखरखाव संबंधी, बरसाती पानी की निकासी संबंधित, वह जो कलोनिया निगम के अंतर्गत नहीं हैं उनको निगम के अंतर्गत लाने संबंधी भी चर्चा की गई

समस्याओं पर चर्चा की गई

सेक्टर 6 से सेक्टर 5 में जाने के लिए मेरठ रोड पर अंडरपास बनवाने के लिए, सीएचडी सिटी में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण न होना, राजबाह पर दो पुलों का निर्माण न होना, एसटीपी का ठीक से काम न करना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर से मेंटेनेंस चार्ज वसूला जा रहा है, क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत नहीं हो रही है, नए ट्रांसफॉर्मर नहीं लग रहे हैं, जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। नेशनल हाईवे पर एंट्री गेट पर न सर्विस रोड, न खुला जिम आदि समस्याओं पर खुल कर चर्चा की गई।

आदर्श शहर बनाने के लिए कार्य

यैस वी कैन के चेयरमैन एवं सीजीसी के प्रधान संजय बतरा ने अपने संबोधन में कहा कि आर.डब्ल्यू. ए के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में लाएगें वह उनके निदान के लिए उनके साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों और माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मिल कर जल्द से जल्द निदान करवाने का प्रयास करेंगें।
नवचेतना मंच के अध्यक्ष एसपी चौहान ने कहा कि यह प्लेटफार्म करनाल के लिए बहुत ही वरदान साबित होगा कि सभी लोग मिलजुल कर करनाल की समस्याओं को प्रशासन की मदद से सुलझा कर करनाल को आदर्श शहर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

एडवोकेट राजेश शर्मा ने बताया

समाजसेवी एडवोकेट राजेश शर्मा ने बताया कि वह भी प्रशासन और जनता के बीच तालमेल बना कर समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करते रहते हैं।

पार्षद मुकेश अरोड़ा ने कहा 

पार्षद मुकेश अरोड़ा ने भी कहा कि वह न केवल अपने वार्ड बल्कि करनाल के किसी भी वार्ड के लोगों की कोई समस्या उनके संज्ञान में आती है तो वह उसके समाधान के लिए प्रयत्न करते हैं। बैठक में सभी सदस्यों ने मिलजुल कर इन सभी समस्याओं पर एकजुटता दिखाते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया व मुख्य अतिथियों ने अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।

बहुमूल्य सुझाव एवं विचार रखे

इस बैठक बैठक में विनोद गोयल प्रेसिडेंट सेक्टर 5, सतीश गोयल प्रेसिडेंट सेक्टर 6, आर के सैनी जॉइंट कोर्सपोडेंट, अमरनाथ प्रेसिडेंट सेक्टर 8 पार्ट 2, ओमबीर राणा प्रेसिडेंट सेक्टर 9, एस सी दूरेजा प्रेसिडेंट सेक्टर 13 एक्सटेंशन, रमन अग्रवाल जॉइंट सेक्रेटरी सेक्टर 16, प्रो जोगिंदर मदान प्रेसिडेंट अल्फा इंटरनेशनल सिटी, जगदीश चंद्र जनरल सेक्टरी सीएचडी सिटी सहित अनेक प्रतिनिधियों ने अपने अपने बहुमूल्य सुझाव एवं विचार रखे।