पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने मृतक का संस्कार करने से किया इनकार

0
363
Relatives Refused to Cremate the Deceased
Relatives Refused to Cremate the Deceased
इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल के गांव संधीर में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति शीशपाल की हत्या कर दी गई थी जिसमे मृतक के शरीर पर चोटें आई थी और मृतक के गुप्तांग तथा टांगों पर भी कई जगह वार किए गए थे। हत्या के बाद 5 लोगों पर हत्या का केस पुलिस द्वारा दर्ज कर लिया गया।

मृतक का अंतिम संस्कार करने से इंकार 

लेकिन मृतक के परिजन पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से नाखुश हैं जिसके चलते अपनी शिकायत लेकर मृतक के परिजन करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया से मुलाकात करने पहुंचे। मृतक शीशपाल के परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मृतक का पार्थिव शरीर करनाल सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखा हुआ है।

पुलिस आरोपियों के खिलाफ नरमी बरत रही

Relatives Refused to Cremate the Deceased
Relatives Refused to Cremate the Deceased

करनाल लघु सचिवालय पहुंचे मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस एसएचओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ नरमी बरत रही है और बार-बार उन्हें ऐसे एसएचओ द्वारा लगातार गुमराह करने के बयान दे रहे हैं। परिजनों ने कहा कि हत्या के बाद पुलिस पर परिजनों द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति बनाई।

आरोपियों को गिरफ्त में नहीं लिया

यही कारण है कि हत्या आरोपियों को पुलिस ने अभी तक अपनी गिरफ्त में नहीं लिया है परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया तो उनके पास इसके अलावा कोई सबूत नहीं बचेगा इसलिए जब तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

कुल्हाड़ी से किया हमला 

परिजनों ने बताया कि शीशपाल सुबह खेत में पहुंचा था। जहां उसकी हत्या कर दी गई थी। शीशपाल ने आरोपियों के पास से 7 कनाल जमीन खरीदी थी और उसकी रजिस्ट्री भी करवा ली गई थी बावजूद उसके आरोपियों की ओर से उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही थी कि उन्होंने यदि जमीन पर अपना हक जताया तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।
इसी के चलते मिलते पर उस पर कुल्हाड़ी से कई लोगों ने हमला कर दिया। जब उसके परिजन शीशपाल को घायल अवस्था में इलाज के लिए लेकर गए। तो रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतक शीशपाल के परिजनों ने मांग की है कि हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जल्द अमल में लाई जाए