आम आदमी की आवाज बनेंगी रणदीप सुरजेवाला: संधु

0
229
Randeep Surjewala will become the Voice of Common Man
Randeep Surjewala will become the Voice of Common Man

प्रवीण वालिया, Karnal News:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकित करने का आभार जताया है। नाहर सिंह ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रियंका गांधी का भी धन्यवाद दिया है।

जमीन से जुडे नेता हैं सुरजेवाला: नाहर सिंह

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला राज्यसभा में जाकर आम लोगों की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला एक मझे राजनेता के साथ एक प्रखर वक्ता भी हैं। वह जमीन से जुड़े हैं। उन्हें धरातल की बेहतर समझ हैं। वह राज्य सभा में जाकर आम लोगों की आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि यहां के राजनेता राजस्थान से राज्य सभा में जाएंगे।

संसद में मजबूत होगी कांग्रेस

सुरजेवाला के जाने से कांग्रेस की स्थिति भी संसद में मजबूत होगी। वह भाजपा की केद्र सरकार पर भी अंकुश लगाने के लिए विपक्ष की मजबूत आवाज बनेंगे। सुरजेवाला का राज्य सभा के लिए नामंकित किए जाने पर करनाल में सुजेर्वाला के समर्थक तथा पूर्व प्रदेश महासचिव नाहर सिंह संधु के निवास पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। सभी ने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की। सभी ने नाहर सिंह संधु के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला को बधाई दी। इस अवसर पर श्री संधु ने सभी को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर ओमपाल मढ़ान डवकोली,बल्कार पूर्व सरपंच कलसौरा, अशोक कुमार बदरपुर, डा. सुखबीर टापू, पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह संघोई, इंद्री के पूर्व एमसी मेघराज, जस्सा सिंह जपेसरो, ईशम सिंह भीड़ माजरा, रणजीत सिंह सिंह भादसौ, मदन मलिक निहोरी, सुखबीर शर्मा भरत बत्स उर्फ निक्का, सुरेंद्र सिंह मंगलौरा, सुनहरा सिंह वाल्मीकि और धर्म सिंह कुंजपुरा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.