• पंचकूला में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम का दिया निमंत्रण

(Karnal News) करनाल। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा गुरुवार को करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए जवान विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि यह घटना अमानवीय और दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले का करारा जवाब देंगे और दोषियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा, “जो लोग इस हमले के जिम्मेदार हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि भारत न आंख झुका कर बात करेगा, न आंख उठाकर – आंख में आंख डालकर जवाब देगा।” उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं और सरकार उचित कार्रवाई करेगी।

सांसद ने यह भी कहा, “26 साल का एक जवान, जिसकी पांच दिन पहले ही शादी हुई थी, वह हमसे छीन लिया गया। यह केवल एक परिवार का नुकसान नहीं, पूरे भारतवर्ष का दुख है। हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा।”

परशुराम जयंती कार्यक्रम का न्योता

इसके पश्चात सांसद कार्तिकेय शर्मा ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने पंचकूला में आयोजित होने जा रहे भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि यह भव्य आयोजन 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में होगा।

उन्होंने कहा, “भगवान परशुराम केवल ब्राह्मण समाज के नहीं बल्कि 36 बिरादरी के आराध्य हैं। इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आयोजन में भाग लें।” कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि होंगे।

सांसद ने यह भी बताया कि 2022 में करनाल में आयोजित कार्यक्रम में समाज की ओर से रखी गई 13 मांगों में से 11 को सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा, “मैं यहां सांसद या नेता के रूप में नहीं, आप सभी का भाई और बेटा बनकर आया हूं। यह कार्यक्रम आप सबका है, इसे सफल बनाने में सभी समाज के लोगों का सहयोग जरूरी है।”

कार्यक्रम संयोजक के रूप में उन्होंने सभी से अपील की कि वे समाज में जाकर अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित करें और भगवान परशुराम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं।

Karnal News : भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी समाज के भगवान – कार्तिकेय शर्मा