Karnal News राजेंद्र गुप्ता बने करनाल पक्का आडती एसोसिएशन के प्रधान

0
220
Rajendra Gupta becomes head of Karnal Pakka Aadti Association

करनाल: सोमवार कों करनाल पक्का आढती एसोसिएशन की एक मीटिंग दुकान नंबर 401 श्री कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी शिवकुमार जी की दुकान पर रखी गई। करनाल अनाज मंडी में पक्का आढती एसोसिएशन ने अपना प्रधान बनने के लिए यह मीटिंग रखी। इस मीटिंग की अध्यक्षता शिवकुमार जी ने की इससे पहले पक्का आढती एसोसिएशन का कोई भी प्रधान नहीं था। इस मीटिंग में करनाल अनाज मंडी के लगभग सभी पक्के आडती पहुंचे। लगभग एक घंटा विचार विमर्श करने के बाद सभी ने सर्वसम्मति से राजेंद्र गुप्ता जी को (रतन ट्रेडिंग कंपनी) पक्का आढती एसोसिएशन का प्रधान बनाया। अगर राजेंद्र गुप्ता जी की बात करें तो पिछले 32 वर्षों से करनाल अनाज मंडी में कच्चा आढती एवं पक्का आढती का काम कर रहे हैं। और लगभग 20 वर्षों तक लगातार करनाल अनाज मंडी में कच्चा आढती एसोसिएशन के सचिव पद पर नियुक्त रहे। और इस समय भी पिछले 4 वर्षों से कच्चा आढती एसोसिएशन के उप प्रधान पद पर नियुक्त है। राजेंद्र गुप्ता के पास कभी कोई भी किसान आढती भाई या मुनीम भाई पहुंचा है तो उनकी समस्या का समाधान करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। राजेंद्र गुप्ता जी की समाज सेवा और कार्य कर्मठता को देखते हुए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री मनोहर लाल जी ने इनको 2019 में कष्ट निवारण समिति का सदस्य बनाया। नवनियुक्त प्रधान राजेंद्र गुप्ता जी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंप गई है। इसको मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। पक्का आढती एसोसिएशन की सभी समस्याओं का समाधान सरकार और प्रशासन से मिलकर करवाया जाएगा। इस मौके पर शिवकुमार गर्ग, कच्चा आढती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सतबीर मित्तल, सतपाल गुप्ता,गौरव गर्ग, मुकेश कुमार, अजीत कुमार महक सिंह ,व अन्य बहुत से पक्का आढती पंहुचे।*