प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाली दुकानों पर छापे, 5 चालान, 5500 जुर्माना

0
321
Raid on Shops Using Plastic
Raid on Shops Using Plastic

प्रवीण वालिया, Karnal News:
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और ब्रिकी करने वालों के खिलाफ नगर निगम शहर के बाजारों में लगातार छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान को जब्त करने की कार्रवाई की। इसमें जो भी थोक विक्रेता, छोटा-बड़ा दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी वाले दोषी पाए जाते हैं, उनका सामान जब्तकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

शनिवार को नगर निगम की छापे मारने वाली टीम ने सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह की अगुवाई में बस स्टैंड रोड, कमेटी चौक मार्किट, कर्ण गेट, पुरानी सब्जी मंडी और इसके आस-पास मार्केट एरिया में सिंगल यूज प्लास्टिक का पता लगाने की चेकिंग की गई, जिनमें ज्यादातर बड़े दुकानदार और छोले-भटूरों के विक्रेता शामिल थे।

निगमायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि आज की कार्रवाई में दोषी दुकानदारों के 5 चालान कर 5500 रुपए का जुमार्ना लगाया गया और करीब 4 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त कर कब्जे में लिया गया। जब्त किए गए सामान में सिंगल यूज प्लास्टिक की प्लेटें, चम्मच, स्ट्रो, कटोरी व गिलास इत्यादि शामिल थे। उन्होंने बताया कि इन दुकानदारों में छोटे-बटूरों के विक्रेता तथा बड़े दुकानदार शामिल थे, जहां से सिंगल यूज प्लास्टिक के सामान को बरामद कर उसे जब्त किया गया।

निगम के प्रतिबंधों का दिख रहा असर

उन्होंने बताया कि नगर निगम की लगातार कार्रवाई के चलते प्रतिबंधो का असर भी दिखाई दे रहा है। अर्थात कई थोक विक्रेताओं व दुकानदारों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प कागज, केले के पत्ते व लकड़ी से निर्मित प्लेट, चम्मच, डोने व गिलास इत्यादि पाए गए। उन्होंने बताया कि जिन दुकानों पर कार्रवाई की गई है, उन दुकानदारों को यह भी नसीहत दी गई कि वह ग्राहकों के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान न रखें, क्योंकि इसके प्रयोग के बाद यह फैंक दिया जाता है, इससे वातावरण प्रदूषित होने के साथ-साथ गंदगी भी पैदा होती है।

निगम आयुक्त ने की आमजन से अपील

निगमायुक्त ने आमजन से भी अपील कर कहा कि प्लास्टिक कैरीबैग का बेहतर विकल्प जुट व कपड़े से निर्मित थैलें हैं। बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले घर से लेकर जाएं, दुकानदारों से पॉलीथिन कैरीबैग की मांग न करें। उन्होंने कहा कि नागरिक शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करें। आज की कार्रवाई में सफाई निरीक्षक के साथ ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह व उनके मोटीवेटर, संजीव राठी, विजय कुमार, रवि कुमार, तेजपाल तथा पुलिस बल मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन