युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भगवान बाल्मीकि चौक पर प्रदर्शन किया

0
432
Protest over killing of Sidhu Musewala
Protest over killing of Sidhu Musewala

इशिका ठाकुर, Karnal News : करनाल के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भगवान बाल्मीकि चौक पर प्रदर्शन किया तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान तमान से इस्तीफे की मांग करते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस नेता में सिद्धू मूसावाले को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च किया।

ये भी पढ़ें : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने वीसी के बाद ली अधिकारियों की बैठक, संदर्भित विषय को लेकर दिए जरूरी निर्देश

Protest over killing of Sidhu Musewala
Protest over killing of Sidhu Musewala

हत्या की जिम्मेवार आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार : इंद्रपाल विर्क

प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के स्टेट जनरल सेक्रेट्री इंद्रपाल विर्क ने कहां की सिद्धू मूसा वाले की हत्या की जिम्मेवार आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपनी राजनीति चमकाने तथा हिमाचल के चुनाव में अपनी वाहवाही लूटने के लिए सिद्धू की सिक्योरिटी को हटा दिया जिसके कारण सिद्धू मूसा वाले की हत्या हुई है उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसा वाले एक मशहूर पंजाबी गायक के रूप में युवा दिलों की धड़कन हैं ऐसे में उनकी सिक्योरिटी हटा लेना उनके लिए बड़ा खतरा बन गई।

सिद्धू मूसा वाला की हत्या मामले में न्यायिक जांच करवाने की मांग

इंद्रपाल विर्क ने कहा कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के लिए 90 कमांडो तथा राघव चड्ढा को 50 कमांडो की सिक्योरिटी दी जा सकती है लेकिन आईबी के हेड बार-बार पंजाब सरकार को इनपुट दिए जाने के बाद भी मशहूर गायक मूसा सिद्धू वाले की सिक्योरिटी को हटा लेना उनके लिए घातक रहा जिसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार है और उन्होंने कहा कि यही कारण है की सिद्धू मूसा वाले की हत्या नहीं बल्कि पंजाब सरकार द्वारा उनका कत्ल किया गया है और इसकी जिम्मेदार पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार है। प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से सिद्धू मूसा वाला की हत्या मामले में न्यायिक जांच करवाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : नगर परिषद में दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे नप अधिकारी:सुधा