तरावड़ी :  प्रमुख समाजसेवी और उद्योगपति श्री पदम सैन जी, जो ओसवाल पम्प के मालिक और पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के ट्रस्टी हैं, वह श्री अग्रसेन फाउंडेशन के आजीवन संरक्षक ट्रस्टी के बने है। श्री पदम सैन जी ने अग्रोहा स्थित अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल (अग्रोहा)में निर्माणाधीन विशाल और भव्य आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी जी के मंदिर के निर्माण में अपनी गहरी आस्था और श्रद्धा दिखाते हुए 11 लाख रूपए का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री पदम सैन जी की प्रेरणा के पीछे उनके रिश्तेदार और अग्रोहा शक्तिपीठ अन्नक्षेत्र के राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन तरावड़ी निवासी नरेश बंसल का विशेष योगदान है। श्री नरेश बंसल के मार्गदर्शन से श्री पदम सैन ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया और मंदिर के निर्माण के लिए दिल खोल कर सहयोग किया। इस विशेष अवसर पर श्री अग्रसेन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी ने श्री पदम सैन जी की भावना और समर्पण को सराहा। उन्होंने श्री सैन जी को मंदिर का मॉडल और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया, साथ ही उन्हें अग्रोहा दर्शन और निर्माणाधीन मंदिर की परिक्रमा का निमंत्रण भी दिया। श्री गर्ग जी ने मंदिर के महत्व और इसके निर्माण के महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य सदस्यों, अग्र-बंधुओं ने भी श्री पदम सैन जी को उनकी इस पुण्य कार्य में सहयोग करने के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।