तरावड़ी। रविवार को पंजाबी सभा के प्रधान राजीव नांरग ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान बताया आजादी के पहले से अखंड भारत से चली आ रही है, सावन जोत की परंपरा 113 साल पहले 1910 से अखंड भारत के पाकिस्तान जिला मुल्तान से भगत स्वर्गीय रूपचंद जी द्वारा शुरूआत की गई जो मुल्तान से पैदल जोत लेकर हरिद्वार आते थे।
इसे आगे बढ़ाते हुए पंजाबी सभा तरावडी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन ज्योत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने जा रहा है। उन्होने इस महोत्सव में सभी से भाग लेने की अपील की हैं। इस दौरान सावन जोत कमेटी के संयोजक हंसराज पाहुजा, ओमप्रकाश मल्हौत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन जोत महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। सावन जोत महोत्सव 10 अगस्त को तरावडी मे आयोजित किया जाएगा ।
शहर के लोगो में काफी उत्साह है। तरावडी में कई वर्षो से सावन जोत महोत्सव धार्मिक अयोजन का उदाहरण बना हुआ हैं । इस महोत्सव के तहत 10 अगस्त को शिव शक्ति संकीर्तन भवन(नगर खेङा) से विशाल शोभायात्रा बैंड बाजो व सुंदर सुंदर झांकियों सहित निकाली जाएगी।
11 फीट की सावन जोत आकर्षण का केंद्र रहेगी। सावन जोत शोभायात्रा शाम को शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए महावीर मंदिर में प्रस्थान लेगी व रात्रि पजांबी धर्मशाला मे भंडारे का आयोजन होगा। 10 अगस्त रात्रि सावन जोत सहित जत्था करीब 10 बजे बसों द्वारा हरिद्वार के लिए रवाना होगा। 11 अगस्त शाम छह बजे भीमगोडा से बैंड बाजे सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी व गंगा मैया आरती के पश्चात सावन जोत को हर की पौड़ी पर गंगा मैया में विसर्जन किया जाएगा।