इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल जेल में बंद रजत नाम के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।
जमानत के बाद गया था जेल
करनाल जेल में बंद एक व्यक्ति की उस वक्त मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में बंद रजत गांव खेड़ी मान सिंह का रहने वाला था। रजत ने 2 जुलाई को जमानत टूटने के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था। 6 जुलाई को उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। मृतक का 8 महीने का एक बच्चा भी है। डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि रजत की जेल में आज सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद रजत को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताएगी मौत का कारण
रजत की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम तथा मजिस्ट्रेट जांच के बाद हो सकेगा। मृतक रजत के परिवार वालों ने जेल अधिकारियों पर उसकी मौत का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें अचानक कल रात लगभग 8:00 बजे पड़ोसी के फोन पर फोन आया कि रजत की हालत बहुत अधिक बिगड़ गई है और उसे अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। जहां इलाज के दौरान रजत की मौत हो गई।
आरोप-पुलिस कर रही गुमराह
रजत के परिजनों का कहना है कि पुलिस बार-बार रजत की मौत के कारणों को लेकर उन्हें गुमराह कर रही है। मृतक रजत के परिजनों ने उसकी मौत के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत