अधिकारी अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एक्शन प्लान करें तैयार : मुख्य सचिव संजीव कौशल

0
257
Prepare an Action Plan to Prevent Illegal Mining
Prepare an Action Plan to Prevent Illegal Mining
  • उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने मुख्य सचिव को जिला में अवैध खनन के मामलों में हुई कार्यवाही के बारे कराया अवगत

प्रवीण वालिया, Karnal News:
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और माईनिंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्यावरण के संरक्षण के लिए और अवैध माईनिंग को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। इस कार्य में प्रदेश की ईमेज सॉफ्ट स्टेट की नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटना होगा। मुख्य सचिव शुक्रवार को वीसी के माध्यम से अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एक्शन प्लान 

मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी अवैध माईनिंग को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार करें और उसे धरातल पर सख्ती से लागू करें। पुलिस पैट्रोलिंग की गश्त को बढ़ाएं और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही अमल में लाएं। मुख्य सचिव ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन के संबंध में पहले से दर्ज मामलों में भी कार्यवाही को गति दें और न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में ठोस पैरवी करें।

अवैध खनन से संबंधित दर्ज मामलों में चालान

इसके लिए संबंधित जाचं अधिकारियों को भी निर्देश देें कि वे अवैध खनन से संबंधित दर्ज मामलों में चालान न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही को गति दें। ऐसा करके हम न केवल अवैध माईनिंग को रोकने में समर्थ होंगे बल्कि पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

अवैध खनन को रोकने तथा पर्यावरण को संरक्षित आदेशों की अनुपालना 

वीसी में उपायुक्त अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने मुख्य सचिव को जिला में अवैध खनन के मामलों में हुई कार्यवाही के बारे अवगत कराया और कहा कि अवैध खनन को रोकने तथा पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में दिए गए आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर सहायक खनन अधिकारी राजेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन