Karnal News सावन ज्योत महोत्सव की तैयारियां पूरी, 18 फुट लम्बी ज्योत भव्य शोभा यात्रा का होगी मुख्य आकर्षण

0
124
Preparations for Sawan Jyot Mahotsav completed

तरावड़ी: सावन ज्योत को लेकर पंजाबी सभा की और से महावीर मन्दिर डेरी वाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सभी सदस्यों ने पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा बना कर तैयारियों का विचार विर्मश किया गया। इस दौरान शिवशक्ति सर्कीतन मंडल के सरंक्षक हंसराज पाहुजा व पार्षद ओमप्रकाश मल्होत्रा ने बताया इस बैठक मुख्य उद्वेश्य सावन ज्योत महोत्सव की तैयारियों को लेकर थी। उन्होने बताया सावन ज्योत कार्यक्रम की शुरुआत 10 अगस्त को सांय 2 बजे शिव शक्ति सत्संग में होगी। जिसमें सभी बिरादरी के गणमान्य व शहर के लोग हिस्सा लेंगे। इसके उपरांत साय 4 बजे सावन ज्योत सहित शहर में विशाल शोभायात्रा शहर में मुख्य मार्गो से निकाली जाएंगी, तरावड़ी की 18 फुट लम्बी ज्योत भव्य ढोल नगाड़ों सहित शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण होगी। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती जी की झांकिया प्रमुख होगी । शोभायात्रा का दुकानदारों द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा शहर की परिक्रमा करते हुए रात्रि महावीर मंदिर में विश्राम के लिए प्रस्थान करेगी व 10 अगस्त रात्रि 10 बजे ए.सी बसों सहित श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना होगा। उन्होनें बताया अगले दिन 11 अगस्त को हरिद्वार में शोभायात्रा सहित बड़े धूमधाम से हर की पौडी में ज्योत को विसर्जन किया जाएगा । इस दौरान पंजाबी सभा के प्रधान राजीव नारंग ने कहा कि यह परंपरा 1911 से अखंड भारत के जिला मुलतान से चली आ रही है और तरावडी में बिरादरी के लोग आपसी भाईचारे से मिलजुल कर मनाते आ रहे है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के लोगों के सहयोग से आयोजन किया जाता है। उन्होंने सभी तरावडी वासियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में में बढ़चढ़ कर भाग ले। इस मौके पर भीम सचदेवा, बलदेव गिरधर, सतपाल सचदेवा, लक्ष्मन दास सेठी, योगेश मिड्डा ,हरीश मदान, सुरिंदर खुराना, मनोज गांधी, संदीप पाहुजा, मुकेश सचदेवा, अमन अरोड़ा, हरीश पाहुजा, पार्षद नरेश गाबा, सन्नी सचदेवा, ऋषभ सचदेवा, रिंकू चुघ, परवीन बत्रा, शाम गिरधर, सतीश कक्कड़, अजय सचदेवा, जोनी सरदाना, इशांत गाबा, बॉबी सहित और भी मौजूद रहे।