Karnal news इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए दही भल्ला, गोलगप्पा और हलवा का भंडारा लगाने की तैयारी
घरौंडा: शहर में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हो पाई है। जिसको लेकर मंडी के व्यापारियों ने इंद्र देवता को खुश करने के लिए दही भल्ले,गोलगप्पे व हलवे का भंडारा लगाने की तैयारी कर ली है। मंडी में 20 जुलाई को इस प्रकार के व्यंजनों का भंडारा लगाया जाएगा। मंडी में इस प्रकार का पहली बार भंडारा लगया जा रहा है, जोकि मंडी में चर्चा का विषय भी बन गया है।
इस बार मानसून आने के बाद भी शहर में बारिश से दस्तक नहीं दी है। जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से झूझना पड़ रहा है। बारिश न होने पर मंडी के व्यापारियों ने ने अनोखे भंडारा लगाने की तैयारी की है। व्यापारी सतीश कुमार व अन्य व्यापारियों ने बताया कि शहर की सुख शांति व इंद्र देवता को खुश करने के लिए मंडी के व्यापारियों की ओर से 20 जुलाई को नहीं अनाज मंडी शेड नंबर 4 के नीचे दही भल्ले, गोलगप्पे व हलवे का भंडारा लगाया जाएगा।भंडारे को लेकर व्यापारियों ने खुशी का माहौल है।