स्वनिधि महोत्सव की तैयारी: दिखाई जाएगी पथ विक्रेताओं पर आधारित लघु फिल्म

0
319
Preparation for Svanidhi Festival
Preparation for Svanidhi Festival

प्रवीण वालिया, Karnal News:
भारत सरकार के आवासन और शहरी मामले मंत्रालय के निर्देश पर देश में बीती 1 जुलाई से 14 अगस्त तक पथ विक्रेताओं के लिए पीएम स्वनिधि महोत्सव मन रहा है। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से अनुसार प्रदेश के करनाल और पंचकूला, दो जिलों में उपरोक्त अवधि के दौरान स्वनिधि महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया है।

3600 पथ विक्रेताओं के कर्ज हो चुके स्वीकृत

नगर निगम करनाल के आयुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि करनाल शहर में स्वनिधि महोत्सव 19 जुलाई को डॉ. मंगलसेन सभागार में मनाया जाएगा, इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला में उक्त स्कीम के तहत 3600 पथ विक्रेताओं का विभिन्न बैंको की ओर से ऋण स्वीकृत किया गया था, जिसमें से 3484 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा चुका है। निगमायुक्त ने आगे बताया कि प्रस्तावित उत्सव में पथ विक्रेताओं के लिए कई कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई है। इनमें पथ विक्रेताओं पर आधारित एक लघु फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा हाल में नुक्कड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

पथ विक्रेताओं को बांटा जाएगा प्रधानमंत्री का संदेश

कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं को परिचय बोर्ड और प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए संदेश पत्र का वितरण होगा। कई पथ विक्रेताओं को बैंक द्वारा दिए गए ऋण का स्वीकृत/वितरण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पथ विक्रेताओं के लिए ऋण मेला, डिजिटल प्रशिक्षण तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं के विक्रय स्टाल लगाए जाएंगे और कार्यक्रम में उत्कृष्ट रहे पथ विक्रेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न पथ विक्रेताओं द्वारा फूड फैस्टिवल मेले का आयोजन भी किया जाएगा। स्वनिधि महोत्सव का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर में होर्डिंग व पोस्टर लगाए जा चुके हैं। वैन द्वारा शहर की मार्किट एरिया में लोगों को उत्सव की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम का आयोजन 19 जुलाई को

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 19 जुलाई को आयोजित रहेगा, जो प्रात: 9 बजे शुरू होकर सांय 8 बजे तक होगा। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सांय 4 से 8 बजे तक रहेंगे। महोत्सव के दिन डॉ. मंगलसेन सभागार परिसर में स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी तथा विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमो के स्टाल भी लगाए जाएंगे। निगमायुक्त ने उत्सव में शामिल होने के लिए जिला के सभी स्ट्रीट वेंडरों से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आएं।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन