Karnal News सडक़ पर गढ्डे या गढ्डों में सड़क, लोग परेशान

0
124
potholes on the road

तरावड़ी:  तरावड़ी सेक्टर 1 से तरावड़ी शहर को आने वाली एकमात्र प्रमुख सडक़ जिसकी चौड़ाई लगभग 50 से 60 फीट है। इस सडक़ की हालत इतनी दयनीय है कि दिन के समय तो दूर रहा, रात के समय भी इस सडक़ से निकलना बहुत मुश्किल है। मजे की बात तो यह है कि उक्त रोड़ पर तरावड़ी पुलिस स्टेशन, शैक्षणिक संस्थान के अलावा कई कालोनियां बनी है जिनके लोगों का यह मुख्य रास्ता है लेकिन सडक़ी हालत इतनी खराब है कि उक्त रोड पर कई वाहन चालक गिरकर घायल तक हो चुके है लेकिन आज तक हुड्डा विभाग ने इस रोड को बनाना उचित नहीं समझा। सडक़ पर बने बड़े-बड़े गड्डे हादसों को निमंत्रण दे रहे है। थोड़ी सी बरसात होने पर सडक़ पर बने गड्डों में पानी जमा हो जाता है जो कई-कई दिनों तक सडक़ पर ही जमा रहता है। हुडा विभाग को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि 50 से 60 फुट चौड़ी सडक़ पर अतिक्रमण किया गया है और बची हुई सडक़ पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिसमें से निकलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। शैक्षणिक संस्थान के बच्चे भी इस एकमात्र सडक़ से आते जाते हैं थाना तरावड़ी के कर्मचारियों  को भी कहीं आने-जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि उक्त सडक़ से अतिक्रमण को हटवाया जाए और जल्द से जल्द सडक़ की मरम्मत करवाई जाए और समस्या का समाधान करवाया जाए क्योंकि स्थानीय निवासियों को शहर आने के लिए यही एकमात्र और प्रमुख रास्ता है।।