96 बूथों मतदान के लिए लगाई पोलिंग स्टाफ और पुलिस की ड्यूटी

0
296
Polling Staff and Police Duty set up for Voting in 96 Booths
Polling Staff and Police Duty set up for Voting in 96 Booths

इशिका ठाकुर, Karnal News:
करनाल में होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारियों को पूरा कर लिया है। 96 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां और पुलिस की ड्यूटी लगा दी है।

80 हजार मतदाता करेंगे वोट का इस्तेमाल

Polling Staff and Police Duty set up for Voting in 96 Booths
Polling Staff and Police Duty set up for Voting in 96 Booths

करनाल के निसिंग, असंध, तरावड़ी, और घरौंडा, में चुनाव में करीब 80000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, मतदान से पहले 1 दिन पहले पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। ताकि लोग निर्भय और निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें। चार स्थानों पर निकाय चेयरमैन और पार्षदों को लेकर मतदान 19 जून को होगा। करनाल के डीसी अनीश यादव ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट में घरौंडा, असंध, निसिंग और तरावडी मैं निकाय चुनाव है। यहां पर 96 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, करीब 80000 मतदाता मतदान करेंगे। 26 बूथ संवेदनशील और थे बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में है।

चुनाव के लिए तैयारियों को बताया पूर्ण

चुनाव को लेकर हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। पोलिंग पार्टी की दो बार ट्रेनिंग करवा दी गई है। हमारी अपील है कि सभी मतदाता अपने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें। चुनाव को सफलतापूर्वक करवाने के लिए पुलिस फोर्स टाइप कर चुके हैं। चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। चुनाव में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाया जाएगा।

एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि जिले में होने वाले चार स्थानों पर मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर जगह पर पुलिस पार्टियां लगा दी गई है। हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ताकि मतदाता निडर होकर अपने मत का प्रयोग कर सकें। हर पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस मुहैया करवाई गई है। इसके अलावा 11 पेट्रोलिंग पार्टी भी तैयार की गई। टीम में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करेगी और बाहरी लोगों द्वारा मतदान में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि वह किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए। सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करें। चारों जगहों पर 18 जून को फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल