दिव्यागों के समर्थन में पहुंचे युवाओ को पुलिस ने लिया हिरासत में

0
337
Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled
Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled
इशिका ठाकुर, Karnal News:
हरियाणा के जिले करनाल में अपनी  मांगो को लेकर प्रदर्शन करने वाले दिव्यागों के समर्थन में पहुँचे कुछ युवाओ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिव्यंगों का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भान का दिव्यांगों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि उनकी परेशानी की देन कांग्रेस सरकार है। ऐसे में उन्हें कांग्रेस के किसी भी नेता कार्यकर्ता का कोई समर्थन नहीं चाहिए। सरकार से मांग की कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

सचिवालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन 

Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled
Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled

बता दें कि दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर 88 दिनों के लगभग जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हैं। इस अभियान के तहत ही उन्होंने जिला सचिवालय के मुख्य गेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थन में पहुँचे कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

3 महीने से जिला सचिवालय करनाल में धरना
Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled
Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled

दिव्यांग गुरप्रीत कौर यमुनानगर ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2016 में एक एक्ट पास किया था। जिसमें उनकी मांगों को रखा गया था। उस एक्ट को पास तो कर दिया, लेकिन अभी तक लागू नहीं किया उस एक्ट को लागू करवाने के लिए हम पिछले 3 महीने से जिला सचिवालय करनाल पर धरना दिए बैठे हैं। उनकी सुध लेने के लिए सरकार का कोई नेता या अधिकारी उनके पास नहीं आया। हमारी मांग है दिव्यांग बोर्ड का गठन किया जाए।

दिव्यांग एक्ट के तहत पेंशन 

Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled
Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled

दिव्यांग एक्ट के तहत हमारी पेंशन लागू की जाए। 500000 तक का बिना गारंटर के लोन दिया जाए। हर दिव्यांग का बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाए। हर दिव्यांग को मेडिकल सुविधा दी जाए। इस तरह से हमारी कुल 18 मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है। जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता हम आंदोलन जारी रखेंगे।

दिव्यांगों की मांगों को जल्दी पूरा किया जाए

Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled
Police Took the Youth into Custody in Support of the Disabled

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि दिव्यांगों के साथ सरकार जो कर रही है। हमारी पार्टी कांग्रेस उसकी निंदा करती है। हम मांग करेंगे कि दिव्यांगों की मांगों को जल्दी पूरा किया जाए। यह सरकार गरीब विरोधी, दिव्यांग विरोधी, दलित विरोधी, किसान विरोधी काम कर रही है। कहीं पर भी बैकलॉग का कोटा पूरा नही हो रहा है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.