सचिवालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन
बता दें कि दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर 88 दिनों के लगभग जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हैं। इस अभियान के तहत ही उन्होंने जिला सचिवालय के मुख्य गेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थन में पहुँचे कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दिव्यांग गुरप्रीत कौर यमुनानगर ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2016 में एक एक्ट पास किया था। जिसमें उनकी मांगों को रखा गया था। उस एक्ट को पास तो कर दिया, लेकिन अभी तक लागू नहीं किया उस एक्ट को लागू करवाने के लिए हम पिछले 3 महीने से जिला सचिवालय करनाल पर धरना दिए बैठे हैं। उनकी सुध लेने के लिए सरकार का कोई नेता या अधिकारी उनके पास नहीं आया। हमारी मांग है दिव्यांग बोर्ड का गठन किया जाए।
दिव्यांग एक्ट के तहत पेंशन
दिव्यांग एक्ट के तहत हमारी पेंशन लागू की जाए। 500000 तक का बिना गारंटर के लोन दिया जाए। हर दिव्यांग का बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाए। हर दिव्यांग को मेडिकल सुविधा दी जाए। इस तरह से हमारी कुल 18 मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है। जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता हम आंदोलन जारी रखेंगे।
दिव्यांगों की मांगों को जल्दी पूरा किया जाए
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि दिव्यांगों के साथ सरकार जो कर रही है। हमारी पार्टी कांग्रेस उसकी निंदा करती है। हम मांग करेंगे कि दिव्यांगों की मांगों को जल्दी पूरा किया जाए। यह सरकार गरीब विरोधी, दिव्यांग विरोधी, दलित विरोधी, किसान विरोधी काम कर रही है। कहीं पर भी बैकलॉग का कोटा पूरा नही हो रहा है।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन