वृक्षारोपण जीवन का आधार ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण का समाधान भी

0
330
Karnal News/Plantation in DAV PG College Karnal
Karnal News/Plantation in DAV PG College Karnal
इशिका ठाकुर, करनाल:
डीएवी पीजी कॉलेज करनाल में श्री साहिब दयाल सुलाहकुल ट्रस्ट द्वारा डीएवी पीजी कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति पवन जिंदल, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रतिनिधि संजय बठला, करनाल की मेयर रेणुबाला गुप्ता एवं मुख्यमंत्री के मिडिया कॉर्डिनेटर जगमोहन आनन्द द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

 

Karnal News/Plantation in DAV PG College Karnal
Karnal News/Plantation in DAV PG College Karnal

विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया

कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री साहिब दयाल सुलाहकुल ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत पानीपत से जिला उपायुक्त द्वारा की गई थी जो पौधारोपण के विभिन्न चरणों से होते हुए जिसका जिलेवार पंचकुला में समापन होगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जीवन का आधार एवं पर्यावरण संरक्षण का समाधान भी है, जो मानवता के लिए आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर श्री साहिब दयाल सुलाहकुल ट्रस्ट के जिला प्रधान विनोद कुमार, सचिव जसबीर सिंह, खजांची सुरेश, वेदपाल, संदीप, सतीश कुमार मुख्य सेवक सहित कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा