- मिनी सचिवालय के बाहर शामगढ के गुरुद्वारे में मर्यादा को नुकसान पहुंचाने का मामला
Sikh Community,(आज समाज), करनाल: शामगढ़ गुरुद्वारे में हुए जागरण तथा गुरुघर की मर्यादा को नुकसान पहुंचाने के मामले को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने आज मिनी सचिवालय के सामने धरना दिया। धरना दे रहे सिख समुदाय के लोगों की अगुवाई हरियाथा पंथक अकाली दल के प्रमुख जगदीश सिंह झिंडा ने की। उन्होंने कहा कि जब तक सिखों के घरो के बाहर खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा। कुछ लोग करनाल का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे है।
खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो : झिंडा
पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गुरुद्वारे के लंगर हाल को लंगर के लिए लिया था लेकिन उन्होंने यहां लंगर की बजाए माता का जागरण किया। यहां पर लोग खूब नाचे और उन्होंने नशीले पदार्थों का सेवन किया। उन्होने कहा कि कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना कर कर दी उसके बाद कुछ शरारती तत्व वहां रहने वाले सिख परिवारों को धमका रहे हैं।
उनके घरों के बाहर जाकर खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शामगढ़ में दस सिख परिवार रहते हैं। वह अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सिख परिवारों को सुरक्षा प्रदान करे।
इस अवसर पर देवेंद्र सिंह मट्टू,बघेल सिंह, बलविंदर सिंह,कुलदीप सिंह प्रधान, गुरदीप सिंह, गुलजार सिंह, गुरनाम सिंह लाडी, सरपंच लाडी, लखविंदर सिंह उपस्थित थे।