करनाल: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों को लेकर पिछले कई दिनों से मीटिंग करके मंथन कर रही है, वही संभावित उम्मीदवार अशोक खुराना करनाल विधानसभा में लगातार पार्टी के प्रचार के लिए काम कर रहे हैं । करनाल विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार अशोक खुराना को जनसभाओं के दौरान जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। बैंक कालोनी व कर्म सिंह कालोनी में लोगों ने फूल मालाएं डालकर जहां अशोक खुराना का जोरदार स्वागत किया, वहीं पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। युवाओं ने नारे लगाए अशोक खुराना आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। बुजुर्गों ने भी आशीर्वाद दिया। हरियाणा मांगे हिसाब के तहत दोनों कालोनियों में अशोक खुराना चाय कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। कालोनीवासियों ने अशोक खुराना को स्वच्छ व ईमानदार छवि का नेता और समाजसेवी बताते हुए कहा कि वह 38 वर्षों से बैंक कालोनी में रहे हैं। उनकी सोच हमेशा जन सेवा की रही है। कालोनीवासियों ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अशोक खुराना को कांग्रेस पार्टी करनाल विधानसभा से उम्मीदवार बनाएगी। बैंक कालोन और कर्म सिंह कालोनी वासी अशोक खुराना को विधायक बनाने के लिए दिन-रात कार्य करेंगे।
इस मौके पर अशोक खुराना ने कहा कि वह करनाल की जनता की सेवा के लिए विधायक बनना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी में पिछले 35 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए करनाल से आवेदन किया है। टिकट मिली तो जनता के समर्थन से विधायक बन कर करनालवासियों की सेवा करेंगे। करनाल के कोने-कोने का विकास करवा कर प्रदेश का नंबर वन शहर बनाएंगे। उन्होंने समर्थन देने पर बैंक कालोनी व कर्म सिंह कालोनी के लोगों का आभार जताया।
इस अवसर पर संजीव कुमार, देवा सिंह, संजय राणा, चिंटू गोयल, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण आर्य, संदीप अरोड़ा, एलसी पोपली, संदीप चौधरी, जतिंद्र, कमलेश, सोनिया, अनु तनेजा, रोनी, बिंदू सिंह, सतिंद्र सिंह, राम शर्मा, अमित मुंजाल, अंग्रेज सिंह व राम कुमार आदि मौजूद रहे।