Karnal News 31 जुलाई 2024 को पैंशन बहाली संघर्ष समिति निकालेगी जिले में आक्रोश मार्च

0
94
करनाल: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मचारी लगातार सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर रोष जाहिर कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांगे मनवाने का प्रयास कर रहे हैं । जिसके चलते सीएम सिटी करनाल प्रदेश भर के कच्चे और पक्के सरकारी विभाग में तैनात कर्मचारियों के लिए पैंशन करनाल धरना प्रदर्शन का अखाड़ा बन गया है । अब एक बार फिर से पेंशन बहाली संघर्ष समिति के द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही गई है ।
पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्य अपनी मांगों को लेकर 31 जुलाई को सरकार के खिलाफ करनाल में एक बड़ा जन आक्रोश प्रदर्शन करने जा रहे हैं और 1 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया गया है । इसी मामले को लेकर करनाल मानव सेवा संघ में मीटिंग की गई।जिसमे मुख्य रूप से संदीप टूरण, वरुण शर्मा, समुंदर मोर, पूनम चहल और कीर्ति मोंगिया  मौजूद  रहे।सभी कर्मचारी साथियों ने तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया है । पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि वह चाहते हैं कि सरकार उनकी मांग माने इसके चलते पहले भी उन्होंने जिले स्तर पर कई बार प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सोपा हुआ है। वह सरकार से एक बार फिर से अपील करते हैं की पुरानी पेंशन बहाली की जाए, अगर सरकार समय रहते कोई भी इस पर संज्ञान  नहीं लेती तो इस प्रदर्शन के बाद संगठन के द्वारा मीटिंग करके सरकार के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा।