Karnal News: 31 जुलाई को पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल में निकालेगी रोष मार्च

0
159

करनाल: सोमवार के दिन पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण मीटिंग सरकारी आईटीआई करनाल में संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला सयोंजक पुष्पाल कंबोज ने की व मंच संचालन जिला उपप्रधान रामबिलास शर्मा ने किया। इस मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पैंशन विहीन कर्मचारीयों द्वारा 31 जुलाई को सुबह 9 बजे मानव सेवा संघ कर्ण पार्क नजदीक पुराना बस स्टैंड करनाल से लघु सचिवालय सैक्टर 12 करनाल तक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा।

इस बारे में राज्य कार्यकारिणी सदस्य समुंदर मोर और संदीप शर्मा ने विस्तार से चर्चा की ओर बताया कि इस आक्रोश मार्च में राज्य प्रधान श्री विजेंद्र धारीवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला प्रधान संदीप टूरण एवं जिला वरिष्ठ उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति ने कहा कि अभी भी सरकार के पास समय है वह कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाल करे अन्यथा आने वाले विधानसभा चुनाव में कर्मचारी अपने मुद्दे पूरानी पैंशन के लिए वोट करेंगे और जो भी दल पैंशन की बात करेगा उसे सत्ता में लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा सरकार यह न समझे की एक कर्मचारी की एक वोट है, कर्मचारी के साथ उसका परिवार रिश्तेदार एंव आस पडोस भी जुड़ा रहता है। इसलिए हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द पुरानी पैंशन बहाल करे। इस मौके पर राज्य कार्यकरिणी सदस्य धरमपाल सरोहा, जिला महासचिव प्रदीप सिंहमार, कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, JE सतीश कुमार, ITI से लक्ष्मीकांत कटिहार, विकास यादव, सतीश कुमार, इंद्री ब्लॉक प्रदान मामराज पुंडरीक, घरौंडा ब्लाक प्रधान संजीव कुमार, निसिंग ब्लाक सचिव रामनिवास जी , असंध ब्लाक प्रधान संजय शर्मा, नीलोखेड़ी ब्लाक प्रधान नरेश कुमार साथी विशेष रूप से उपिस्थित रहे। सभी साथियों ने एक स्वर कहा कि ज्यादा से ज्यादा साथी आने वाले आक्रोश मार्च में बडचडकर भाग लेंगे एवं 1 सितंबर को पंचकुला में होने वाले मुख्यमंत्री आवास घेराव में भी सभी बडचडकर भाग लेंगे और जब तक सरकार हमारी एकमात्र मांग हमारे भुड़ापे का सहारा पुरानी पैंशन लागू नहीं करती तब तक एक भी कर्मचारियों चैन से नहीं बैठेगा और ना ही सरकार को सत्ता हासिल करने देगा।