Karnal News नर्सिंग एसोसिएशन को पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल ने दिया समर्थन

0
122
Karnal News Pension Restoration Struggle Committee Karnal supported the Nursing Association
करनाल: पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल जिला कार्यकारिणी ने वीरवार को जिला प्रधान संदीप टूरण एवं जिला वरिष्ठ उपप्रधान पदम सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में कल्पना चावला गवर्नमेंट मैडिकल कालेज के सामने नर्सिंग एसोसिएशन के चल रहे धरने पर जाकर उनकी मांगों को समर्थन दिया और सरकार से मांग की कि नर्सिंग कैडर की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। प्रधान संदीप टूरण ने कहा कि सरकार ना तो लाखों कर्मचारियों के बुढापे की लाठी यानी पुरानी पैंशन बहाल कर रही है और ना ही कर्मचारियों की अन्य मांगें मान रही है। प्रधान संदीप टूरण ने नर्सिंग एसोसिएशन की मांगों को समर्थन के साथ साथ सभी नर्सिंग आफिसर से 1 सितंबर के चंडीगढ़ सीएम आवास घेराव में भी बडचडकर भाग लेने की अपील की। नाँन टिचींग एम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डॉ भुपेंद्र धत्तरवाल ने भी अपनी एसोसिएशन की तरफ से नर्सिंग एसोसिएशन एवं पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल को तन मन धन से पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। नर्सिंग एसोसिएशन की तरफ से महासचिव सुमन पंवार ने सभी का समर्थन देने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया एवं 1 सितंबर के चंडीगढ़ सीएम आवास घेराव के लिए सभी नर्सिंग आफिसरज की तरफ से बढ़चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पैंशन बहाली संघर्ष समिति करनाल के जिला उपप्रधान राम बिलास शर्मा, कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, सुनील, संदीप रोहित, सतिंदर सिंह नान टिचींग की तरफ से सतीश, राकेश एवं नर्सिंग एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे