मेहनती एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं के बिना कोई पार्टी नहीं जीत सकती चुनाव: योगेंद्र राणा
प्रवीण वालिया, Karnal News:
हरियाणा में एक साल से अधिक समय के इंतजार के बाद शहरी स्थानीय निकायों का बिगुल बज गया है। शहरों की छोटी सरकार कही जाने वाली नगर परिषद व नगर पालिकाओं के लिए मतदान 19 जून को होगा और 22 जून को नतीजे घोषित होंगे। इन चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशी बनाने हेतु माल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, स्वच्छ भारत मिशन चेयरमैन सुभाष चन्द्र, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार उपस्थित रहे।
नगर पालिका चैयरमैन पद चुनाव प्रत्याशी घोषित
इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व से विचार विमर्श के पश्चात जिला करनाल की घरोंडा, तरावड़ी, एवं असंध नगर पालिका के चैयरमैन पद के चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा की गई, पार्टी ने तरावड़ी नगर पालिका चैयरमैन पद के प्रत्याशी के लिए राजीव नारंग घरोंडा गरपालिका चेयरमैन पद प्रत्याशी के लिए हैपीलक गुप्ता एवं असंध नगर पालिका चेयरमैन पद के चुनाव के लिए डा कमल जीत लाडी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व से विचार विमर्श के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया गया है।
एकजुटता से चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत
जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सैनिक की तरह होते हैं। जिस तरह बिना सैनिक कोई लड़ाई नहीं लड़ सकता। उसी तरह बिना मेहनती और कर्मठ कार्यकर्ता के कोई पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती। इसलिए सभी एकजुटता से इन चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के बलबूते संगठित ढंग से ही पार्टी आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर पवन जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र कामरा, तरावड़ी मंडल अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, तरावडी मंडल महामंत्री रणजीत भारद्वाज, घरौंड़ा मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कैमला, असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल, जुण्डला मंडल अध्यक्ष अजीत राणा, घरौंडा मंडल महामंत्री नरेन्द्र प्रजापत जी, बरसत मंडल महामंत्री राजेश कुमार, देवेन्द्र, असंध मंडल महामंत्री विनय राणा, जिला सचिव गुरबख्श लाडी, असंध मंडल प्रभारी दीपक शर्मा, बाबा सुबा सिंह, अमर टक्कर, सज्जन अत्री, हरिकृष्ण अरोड़ा, नगरपालिका चुनाव प्रमुख प्रदीप गोयल, शिमांत शर्मा, एवं भाजपा के सभी जेष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।