Karnal News : वृक्ष से ही बढ़ती हमारी शान है क्योकि वृक्ष ही हमारे प्रकृति की पहचान है

0
226

घरौंडा: श्री रामलीला कमेटी घरौंडा व युवा सेवा संगठन के द्वारा ‘वृक्षारोपण अभियान 2024’ के तहत आज अनूप गुप्ता के पेट्रोल पंप पर 50 पौधे लगाए गए, उनके द्वारा लगाए हुए सभी पौधों की रखरखाव की जिम्मेवारी ली गई l मॉनसून के इस मौसम में दोनों संस्थाओं द्वारा पौधारोपण का यह कार्य किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का हमारा लक्ष्य रहेगाl आप सभी से भी अनुरोध है कि आप भी हमारे साथ जुड़कर अपने आसपास पौधारोपण कर पर्यावरण सेवा का यह कार्य करेl इस मौके पर देव गुप्ता, अनूप गुप्ता, तुषार गुप्ता,उमेश मित्तल, युवल आर्य,राजन मिश्रा एवं पंप स्टाफ मौजूद रहे l