Karnal News भाजपा के तीनों मंडलों की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन

0
156
Organization of executive meeting of all three divisions of BJP

घरौंडा: भाजपा के तीनो मंडलो की कार्यकारिणी की बैठको का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल ने की। बैठक में विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्य रूप से शिरकत की। विधायक कल्याण ने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता मे रही है कांग्रेस ने सिर्फ सिस्टम को बिगाड़ कर अपने कुछ लोगों को लाभ देने का काम किया है ओर आज कांग्रेस के लोग हिसाब मांगते है परन्तु भाजपा ने हर समाज के भले के लिए योजना तैयार करके उनको लाभ देने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक लाख 34 हजार नौकरियां युवाओ को दी है और वे भी काबिलियत के आधार पर दी लेकिन पुरानी सरकारों मे नोकरिया बेचने के लिए दुकानों खोली हुई थी। इसी के साथ प्रदेश के मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी ने पचास हजार नौकरी देने का एलान किया है जिनके हक़दार योग्य बच्चे होंगे। कांग्रेस ने सदा जातिवाद, क्षेत्रवाद की भावना से काम किया है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस द्वारा फैलाई गई झूठी अफवाह कि भाजपा को अगर 400 सीट मिल गई तो संविधान बदल देंगे ओर हम महिलाओ के खातों मे 8500 रूपए डालेंगे इससे बड़ा कोई झूठ नही हो सकता लोगो को बहकाने का।
विधायक हरविंदर कल्याण शुक्रवार को घरौंडा, बरसत व मोहदीनपुर मंडल की बैठक में कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में भाजपा के कार्यों की रिपोर्ट कार्ड भी पढ़ा गया और भाजपा सरकार की और से कराए गए कार्यों को विस्तार से बताया गया। विधायक कल्याण ने कहा कि कोरोना व किसान आंदोलन की वजह से विकास कार्यों में रुकावट आई है, लेकिन इसके बावजूद भी हजारों -हजारों विकास कार्य हुए है। उन्होंने कार्यकर्त्ताओ से आह्वान किया कि वे सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम करें और विपक्ष के लोगों को भी उनकी बात का जबाब देने का प्रयास करें।
विधायक कल्याण कहा कि किसानो के खाते मे सीधा पैसे भेजना, योग्यता पर गरीब ओर काबिल बच्चों को नौकरी देना, 19 लाख बीपीएल राशन कार्ड बनाना, विकास कराना, अनेको योजनाओं का लाभ बिना निष्पक्ष देने का हिसाब अब कांग्रेस मांग रही है. क्या बिना माँ बाप के बच्चों को नौकरी मे 5 आंख अतिरिक्त देना गलत था जो कांग्रेस ने कोर्ट मे केस डलवा कर स्टे कराया।