Karnal News : आपरेशन आक्रमण: अलग-अलग अपराधों में संलिप्त 40 आरोपियों को किया गिरफतार

0
147
Karnal News : आपरेशन आक्रमण: अलग-अलग अपराधों में संलिप्त 40 आरोपियों को किया गिरफतार
Karnal News : आपरेशन आक्रमण: अलग-अलग अपराधों में संलिप्त 40 आरोपियों को किया गिरफतार

Haryana Police Shatrujeet Kapoor IPS,(आज समाज), करनाल, प्रवीण वालिया: पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर भा.पु.से. के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.09.2024 को जिला पुलिस द्वारा अपराधों को रोकने व अपराधीयों पर नकेल कसने के लिए आपरेशन आक्रमण चलाया गया, जिसके तहत पूरे जिले में कार्यवाही करने के लिए 52 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनमें कुल 208 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। जिला पुलिस की टीमों द्वारा आपरेशन आक्रमण के दौरान 15 मामले दर्ज किए गए व कुल 40 आरोपीयों को गिरफतार किया गया।

अभियान के तहत अलग-अलग अपराधों में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार

अभियान के दौरान पुलिस की टीमों द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर उसमें एक आरोपी को गिरफतार किया गया, जिसके कब्जे से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई। नशा तस्करी के मामले में गिरफतार आरोपी को माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके अतिरिक्त धारा आबकारी अधिनियम के तहत 9 मामले दर्ज किए गए जिनमें 09 अपराधीयों को गिरफतार किया गया और उनके कब्जे से कुल 93 बोतल अवैध शराब और 200 लीटर लाहन बरामद किया व धारा जुआ अधिनियम के तहत दर्ज 04 मामलों में 4 आरोपीयों को गिरफतार कर सलाखों के पिछे पहुंचाया गया। इसके अलावा धारा शस्त्र अधिनियम के तहत भी 1 मामला दर्ज किया, जिसमें 1 आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक चाकू कमानीदार बरामद किया गया। इन सब से अलग एंटी आटो थेफट टीम द्वारा वाहन चोरी के मामलों में 2 आरोपीयों को गिरफतार किया गया, जिनके कब्जे से चोरीशुदा 3 दो पहिया वाहन बरामद किए गए।

150 वाहन चालकों के रांग लेन ड्राइविंग के तहत किए चालान

थाना शहर व थाना सिविल लाईन में दर्ज फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामलों में 2 आरोपी को गिरफतार किया, घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी गिरफतार किया और महिला विरूद्व अपराधों में 2 आरोपीयों को पुलिस टीमों द्वारा गिरफतार किया गया व अलग-अलग मामलों में 6 बेल जंपर पी.ओ. और 16 आरोपी नान बेलेबल वारंट में गिरफतार किए गए। जिला पुलिस की थाना यातायात टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए निर्धारित लाइन से हटकर वाहन चलाने वाले 150 वाहन चालकों के रांग लेन ड्राइविंग के तहत चालान किए गए।

इस संबंध में जिला पुलिस कप्तान मोहित हाण्डा ने कहा कि आज जिला पुलिस द्वारा थाना स्तर पर आपरेशन आक्रमण चलाया गया, जिसके तहत जिला पुलिस द्वारा अपराधीयों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जिला पुलिस की स्पेशल ईकाईयों द्वारा भी आपरेशन आक्रमण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। उन्होंने कहा कि आपरेशन आक्रमण के दौरान सभी टीमों द्वारा 40 अपराधीयों को अलग-अलग अपराधों में गिरफतार किया गया है और आपरेशन आक्रमण का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था स्थापित कर आमजन के मन में सुरक्षा के भावों को पुख्ता करना और शरारती तत्वों एवं अपराधीयों में अपराधों के प्रति भय उत्पन्न करना है।

श्री हाण्डा ने कहा कि अपराधीयों के खिलाफ वाहन चोरी, घरों में चोरी, नशा तस्करी, धोखाधड़ी, जुआ अधिनियम, महिला विरूद्व अपराध, आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़ें : Karnal News: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका,प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव लीगल भगत राम सैंकड़ों कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में हुए शामिल

ये भी पढ़ें : Karnal News: क्षुब्ध किसान व पुलिस के जवान भिड़े