तरावड़ी: कई वर्ष पहले तरावड़ी में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 17 करोड़ की लागत से सीवरेज के पाईप डाले गए थे। उस समय शहर के लोगों का लगा था कि सीवरेज के पाइप डाले जाने के बाद उनको इसका सीधा लाभ मिलेगा। लेकिन कुछ ही समय के बाद लोगों को परेशानी आनी शुरू हो गई। गौरतलब है कि जिस समय शहर में सीवरेज के पाईप डाले जा रहे थे तो उस समय कई वार्डों में इनका विरोध भी हुआ था लेकिन बाद में विभाग के आला अधिकारियों के समझाने के बाद पाईप डाल दिए गए। शहर में कई जगह जो सड़कों के बीचों-बीच मेनहोल बनाए गए हैं वह या तो सड़क से काफी ऊपर है या फिर उनके ढक्कन टूट चुके है। शहर के वार्ड 2 में मुख्य सडक़ पर खुला मैनहोल हादसे को निमंत्रण दे रहा है। इस रोड पर सरकारी स्कूल स्थित है जहां पर प्रतिदिन बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है तथा फिलहाल उसके पास एक स्लैब रखकर खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है। यही हाल दयानगर की मुख्य सडक़ का है। वहां पर तो हालात ओर भी दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां पर मेन होल पर रखी जाली ही नीचे बैठ गई ओर वहां पर भी मेन होल के पास पत्थर रखकर काम चलाया जा रहा है। रात के समय दोनों जगहों पर कई लोग घायल हो चुके है। वार्ड के लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यह समस्या शहर के एक वार्ड की नहीं बल्कि कई वार्डों की है। वहीं कई बार सीवरेज के पाईप चौक होने के कारण उनका गंदा पानी सडक़ों पर आ जाता है। जब इस मामले को लेकर विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। मैं जल्द ही मामले की जानकारी लेकर मेनहोल की समस्या का समाधान करवाऊंगा।