इशिका ठाकुर, karnal News :
पुलिस करनाल की स्पेशन यूनिट असंध की टीम ने एक आरोपी को प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया। एएसआई कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव डाचर पर मौजूद थी। इसी समय टीम को सूचना मिली कि सुखा सिंह वासी डेरा रणजीत नगर गोन्दर, करनाल अफीम बेचने का काम करता है और इस समय डेरा के पास बरसीम के खेत में बैठकर अफीम बेच रहा है।
गुप्त सूचना पर की गई यह कार्रवाई
टीम की ओर से उक्त स्थान पर दबिश दी गई और मौका पर से उक्त खेत में बैठे आरोपी सुखा सिंह पुत्र आशा सिंह वासी डेरा रणजीत नगर गोन्दर जिला करनाल को काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से एक पॉलीथिन में से 234 ग्राम अफीम बरामद की गई।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक रणबीर सिंह स्पेशल यूनिट असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह अफीम का नशा करने का आदी है और अफीम बेचने का भी काम करता है।
बिहार से 25 हजार में खरीदी थी यह अफीम
आरोपी ने खुलासा किया कि उसने 250 ग्राम 25 हजार रुपये में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदी थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी तीन मामले आबकारी अधिनियम व एक मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना निसिंग में दर्ज हैं। एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े