महिला के गले से सोने की चेन झपटने वाला गिरफ्तार

0
248
One Arrested for Snatching Gold Chain from Woman's Neck
One Arrested for Snatching Gold Chain from Woman's Neck

इशिका ठाकुर, Karnal News:
थाना रामनगर की टीम ने महिला के गले से सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 26 जुलाई को एएसआई अशोक कुमार थाना रामनगर की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी कर्ण को सूचना पर शिव कालोनी करनाल से गिरफ्तार किया गया।

दावा: स्मैक के नशे का आदी है आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाइक सवार महिला के गले से सोने की चेन छीनने की वारदात को अंजाम देने के बारे में खुलासा किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह स्मैक का नशा करने का आदी है। उसने नशे की हालत में और नशा पूर्ति के लिए चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल व छीनी गई सोने की चेन बरामद की गई है। इस वारदात के संबंध में मनप्रीत कौर ने थाना रामनगर में एक शिकायत दी। इसमें उसने बताया कि वह अपने पिता के साथ एक मोटरसाइकिल पर रामनगर से घर आ रही थी। उसी समय मोटरसाइकिल सवार आदमी और औरत ने पीछा शुरू किया।

घर के पास पहुंचे तो हुई छीनाझपटी

जब वह अपने घर के पास पंहुचे तो बाइक सवार व्यक्ति ने उस महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। इस संबंध में थाना रामनगर में मामला दर्ज कर लिया। जांच में आरोपी व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठी महिला की संलिप्तता नही पाई गई। आरोपी व्यक्ति को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.