इंद्री: हरियाणा मांगे हिसाब अभियान को सफल बनाने के लिए इंद्री के सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में कांग्रेस पार्टी की मीटिंग हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर सतपाल कौशिक,व लहरी सिंह ने मुख्यरूप से शिरकत की । मीटिंग की अध्यक्ष्ता पूर्व विधायक राकेश कंबोज ने की। पूर्व विधायक राकेश काम्बोज ने कहा कि 9 अगस्त को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा इंद्री में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत यात्रा को लीड करेंगे। उधम सिंह चौक पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी और पूरे शहर में पदयात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई है। कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर सतपाल कौशिक,व लहरी सिंह, पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता ,यादविंद्र श्योरान व जिला पार्षद सचिन काम्बोज ने कहा कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हर विधानसभा में पैदल यात्रा करेंगे। यात्रा के दौरान जनता के सामने सरकार की खामियां उजागर करेंगे यह सरकार पोर्टल सरकार है, धरातल पर कोई काम नही हो रहा है। हमने आपने घोषणा पत्र में जो घोषणाएं की हैं वो जरूर पूरी होंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनावों के नतीजे यह बताने के लिए काफी हैं कि हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री भीम सैन मेहता ,जिला पार्षद सचिन बुढनपुर , यादविंद्र श्योरान ,अरविंद कुमार, ऊषा कश्यप, ,सचिन बुढ़नपुर, सुमित, वीरेंद्र कलसोरा, मनजीत सिंह गोल्डी , खुशनसीब ख़ान , रिंकु कलसोरा , रोहित श्योरन , रामफल कमलापुर, कमल मान, संजय चंदेल , सुरजीत उमरपुर, जगमाल संधु आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।