तरावड़ी।  तरावड़ी नगरपालिका के प्रधान विरेंद्र बंसल व पार्षदों ने नपा सचिव अजीत कुमार के साथ बैठक कर अभी तक अधूरे पड़े विकास कार्यों की गति तेज करने के साथ साथ मेन बाजारों में दुकानों के बाहर सामान रखकर सडक़ों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाही का फैसला लिया गया। नपा अधिकारियों ने सोमवार से लिए गए फैसलों पर अमल का विश्वास दिलाया। शुक्रवार दोपहर बाद बैठक के दौरान पार्षद प्रतिनिधि लखविेंद्र सिंह व प्रेम चंद ने उनके वार्डों में ठप्प पड़े विकास कार्यों को लेकर विरोध जताया और कहा कि वार्ड की जनता उनसे हिसाब मांगती है। इसी तरह पार्षद सुरेंद्र खुराना व ओमप्रकाश मल्होत्रा ने भी कहा कि तरावड़ी के लगभग सभी वार्डों में सडक़ों व नालियों की खस्ता हालत लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। यही कारण है क पिछले दो सालों में बार-बार बैठक के दौरान लिखकर दिए कामों में सें अधिकतर काम आज तक शुरू नही हो पाए। कई पार्षदों ने इस मौके पर शहर के मेन बाजारों व अन्य जगहों पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज करने की मांग और इस बारे में किसी की सिफारिश न सुनी जाए इसकी भी मांग की।  सभी पार्षदों द्वारा अपनी परेशानी रखने के बाद नपा प्रधान विरेंद्र बंसल ने कहा कि शहर में विकास कार्यों को लेकर वह भी काफी परेशान है और ठप्प पड़े कामों का सबसे बड़ा कारण नगरपालिका में कर्मचारियों की कमी है। इस पर उन्होंने नपा सचिव अजीत कुमार को कहा कि वह जो कर्मचारी उपलब्ध है उनके साथ मिलकर ही कामों को गति दे और किसी भी पार्षद को शिकायत का मौका न दे, क्योंकि जनता अपने चुने प्रतिनिधियों से जवाब मांगती है तो उनके लिए जवाब देना मुश्किल हो जाता है। इस पर नपा सचिव अजीत कुमार ने विश्वास दिलाया कि सोमवार से अधूरे पड़े कामों को न केवल तेज किया जाएगा इसके अलावा जो काम शुरू नही हुए है। उन्हें तुरंत शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद नरेश गाबा, अंकित चौधरी, देश राज व मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।