Karnal News : श्रीमद् भागवत गीता में अब इग्नू करवाएगा एमए की डिग्री

0
288
Karnal News : श्रीमद् भागवत गीता में अब इग्नू करवाएगा एमए की डिग्री
Karnal News : श्रीमद् भागवत गीता में अब इग्नू करवाएगा एमए की डिग्री

Karnal News : इशिका ठाकुर। करनाल। श्रीमद् भागवत गीता (shrimad bhagvat geeta) को भारत (india) में सबसे बड़े धार्मिक ग्रंथ (Religious texts) का दर्जा दिया गया है, लोगों को श्रीमद् भागवत गीता के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि वह समाज में एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण कर सके और एक अच्छा इंसान बना सके।

इसी के चलते भारत और विदेशों में कुछ स्कूलों में श्रीमद् भागवत गीता को पढ़ाया जाता है लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई विश्वविद्यालय (university) पहली बार श्रीमद् भागवत गीता में मास्टर डिग्री (Master’s Degree) शुरू कर रहा है।

ओएलडी मोड में जुलाई में होगा पहला सत्र शुरू Karnal News

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) द्वारा श्रीमद् भागवत गीता की मास्टर डिग्री शुरू की गई है राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) क्षेत्रीय निदेशक चंडीगढ़ डा. नूरुल हसन (Dr. Nurul Hasan) ने बताया कि इग्नू ने श्रीमद्भागवत गीता में एमए डिग्री (MA Degree) प्रोग्राम (Program) शुरू किया है।

यह ओडीएल मोड (ODL Mode) में जुलाई 2024 से उपलब्ध है। अब इस नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (National Open University) से छात्र श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान ले सकेंगे। इग्नू ने हाल ही में श्रीमद्भागवत गीता को लेकर एमए डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है, ये कोर्स ओडीएल मोड में जुलाई, 2024 सेशन से ही संचालित होगा।

विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था। यहां तक की हिंदू यूनिवर्सिटी आफ अमेरिका (Hindu University of America) में भी सर्टिफिकेट (Certificate) या डिप्लोमा ही संचालित है।

श्रीमद् भागवत गीता मास्टर डिग्री में क्या-क्या पढ़ाया जाएगा Karnal News

भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय में गीता आंशिक रूप से पाठ्यक्रम में तो है किंतु केवल सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा तक ही सारे पाठ्यक्रम सीमित होकर रह गए थे। लेकिन अब इग्नू की तरफ से भगवद्गीता में एमए प्रोग्राम की शुरूआत की गई है।

Karnal News : श्रीमद् भागवत गीता में अब इग्नू करवाएगा एमए की डिग्री
Karnal News : श्रीमद् भागवत गीता में अब इग्नू करवाएगा एमए की डिग्री

आप इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रीमद् भागवत गीता परिचय एवं विषय प्रवेश, धर्म कर्म एवं यज्ञ, कर्म सन्यास, आत्मसंयम एवं ज्ञान विज्ञान, अक्षरब्रह्म एवं राज विद्या योग, विभूति योग, विश्वरूप दर्शन एवं उपासना, क्षेत्र योग, सम्पद, श्रद्धा एवं मोक्ष सन्यास योग, गीता परंपरा एवं अनुप्रयुक्त अध्ययन, भगवद गीता, भाष्य टीका एवं अनुवाद परंपरा में निपुणता हासिल कर सकते है।

इस प्रोग्राम का पूरा नाम एमए भगवद गीता अध्ययन (एमएबीजीएस) है। फिलहाल ये प्रोग्राम हिंदी मीडियम (hindi medium) में उपलब्ध है। लेकिन आने वाले सालों में इस इंग्लिश मीडियम (English Medium) में भी पढ़ाया जा सकेगा।

श्रीमद् भागवत गीता मास्टर डिग्री के साथ अन्य इन कोर्स में भी ले सकते हैं दाखिला Karnal News

उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस प्रोग्राम को विदेशों तक पहुंचाया जाएगा। बीते 3 वर्षों में एमए ज्योतिष (MA Astrology), एमए वैदिक अध्ययन (MA Vedic Studies), एमए हिंदू अध्ययन (MA Hindu Studies), वास्तुशास्त्र में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma in Architecture), संस्कृत संभाषण में प्रमाण पत्र (Certificate in Sanskrit Conversation) कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया है। वह इन सभी कार्यक्रमों के समन्वयक है। इग्नू में इन सभी में प्रवेश एवं परीक्षा संपन्न हो रहे हैं।

Karnal News : श्रीमद् भागवत गीता में अब इग्नू करवाएगा एमए की डिग्री
Karnal News : श्रीमद् भागवत गीता में अब इग्नू करवाएगा एमए की डिग्री

फीस एवं आवेदन Karnal News

इस कार्यक्रम को करने के लिए छात्रों को 12,600 रुपए यानि 6300 रुपए साल की फीस देनी होगा। कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

इच्छुक इग्नू की वेबसाइट इग्नू.एसी.इन (ignou.ac.in) पर जाकर 15 जुलाई, 2024 तक दाखिला ले सकते है। उन्होंने कहा कि यह 2 साल का मास्टर डिग्री का कोर्स है लेकिन अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश बीच में पेपर नहीं दे पता तो वह 4 साल के अंदर अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर सकता है।

रोजगार होंगे स्थापित Karnal News

उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता मास्टर डिग्री में जहां गीता के बारे में ज्ञान दिया जाएगा ताकि लोग इस मार्ग पर चलकर समाज में एक अच्छे चरित्र का निर्माण कर सके तो उसके साथ-साथ ही श्रीमद् भागवत गीता मास्टर डिग्री करने से रोजगार भी स्थापित होंगे क्योंकि श्रीमद् भागवत गीता मास्टर डिग्री शुरूआत करने से अन्य विश्वविद्यालय अभी इस कोर्स को शुरू करेंगे जिसके चलते टीचिंग लाइन (Teaching Line) में एक अच्छा भविष्य है तो वही बहुत से स्कूलों में भी इसको शुरू किया हुआ है और बहुत से ऐसे संस्थान है जो गीता के बारे में पढ़ते हैं ऐसे में वहां पर काम करने के लिए उनका विषय उज्ज्वल है। Karnal News

यह भी पढ़ें : Karnal News : अमुपुर के विस्थापित सिख परिवारों तक पहुंची शिरोमणि कमेटी