नीतीश को मिस्टर और मोनिका को मिला मिस फाइनल का खिताब

0
329
Nitish-Monica title of Mr and Miss
Nitish-Monica title of Mr and Miss

प्रवीण वालिया, Karnal News:
गुरु नानक खालसा कॉलेज के एमएससी कंप्यूटर साईंस विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नीतीश को मिस्टर और मोनिका को मिस फाइनल का खिताब दिया।

आशीष और चंचल मिस्टर और मिस फ्रेशर

आशीष और चंचल को मिस्टर और मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के गीत, नृत्य, कविता, चुटकुले, मिमिक्री व अन्य शानदार मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं औरवो सभी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करके अपने मुकाम को हासिल करेंगे। सबके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कंप्यूटर साईस विभाग के अध्यक्ष डा. जुझार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी को जीवन में साहस, संयम एवं ईमानदारी से आगे बढने का संदेश दिया और कहा कि हर परिस्थिति में परमपिता परमात्मा को याद रखें। गुरु का सम्मान करें एवं संस्कारवान बनें।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डा. देवी भूषण, डा. दीपक, प्रो. मनीष, प्रो. रीना, प्रो. ईशा, प्रो. रमनजोत कौर, प्रो. नेहा, प्रो. भावना, प्रो. अन्नू मलिक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन