मिशन के सफल आयोजन के लिए एक्शन प्लान
निपुण भारत मिशन से सक्षम वातावरण का निर्माण
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत योजना को शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई को आरंभ किया गया है। निपुण भारत मिशन के माध्यम से सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाएगा, जिसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों को प्रदान किया जा सकेगा। निपुण योजना के माध्यम से वर्ष 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढऩे, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी। इस योजना का कार्यान्वयन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया।
निपुण भारत मिशन स्कूली शिक्षा कार्यक्रम
जिला परियोजना तथा ब्लॉक परियोजना कार्यान्वयन का गठन
निपुण भारत मिशन के तहत ज्ञान दिया
बैठक में उपस्थित
बैठक में जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, डिप्टी सिविल सर्जन डा. कुलबीर, डाईट प्रिंसिपल, बीईओ, एबीआरसी, बीआरपी व एनजीओ सम्पर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधि सतीश कौशिक, बे्रक-थ्रू की प्रोग्राम लीडर आरती, रॉकेट लर्निंग से प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना