तरावड़ी, 28 जुलाई (राजकुमार खुराना) हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के पूर्व सदस्य राम शरण भोला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के अधिक से अधिक अवसर विकसित किए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के दस सालों में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाएं नहीं मिली। कर्मचारी, डॉक्टर और शिक्षक आंदोलन में उलझे रहे। उन्होंने कहा कि संविधान ने जो अधिकार अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग को दिए थे, उन पर तलवार लटकी हुई है। आरक्षित नौकरियों का बैकलॉग लगातार बढ़ता जा रहा है। दलित समुदाय को आरक्षण का फायदा नहीं मिल पा रहा है। शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य लगातार महंगी होती जा रही है। अच्छी शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। कांग्रेस के दस सालों में युवाओं को भरपूर नौकरियां मिली, लेकिन भाजपा के राज में नौकरियां तो निकली लेकिन युवाओं की नियुक्ति नहीं हुई। अधिकतर नौकरियां कोर्ट में उलझी रही। उन्होंने कहा कि पंजाबी शिक्षकों को भर्ती नहीं हुई। भोला ने कहा कि नीलोखेड़ी हल्का में लोगों को विकास नजर नहीं आया। भाजपा के दस सालों में नीलोखेड़ी हल्का पूरी तरह से पिछड़ चुका है। यहां पर न तो रोजगार के साधन विकसित हुए और न ही शिक्षा और स्वास्थ्य के। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को भी आश्वासन दिया कि नवोदित और वेटर्न पत्रकारों के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के आवास समस्या को लेकर भी वह गंभीर है। यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो पत्रकारों के हितों को सुरक्षित रखा जाएगा।